Wednesday, 24 April, 2024

मुकंदरा टाइगर रिजर्व में एक और बाघ की हलचल

वनविभाग की टीम ने एक पैंथर को ट्रैंकुलाइज किया, मुकंदरा टाइगर रिजर्व में टी-98 का मूवमेन्ट
न्यूजवेव कोटा

मुकंदरा टाइगर रिजर्व में एमटी-1 व एमटी-2 के बाद अब टी-98 का मूवमेंट नई उम्मीदें जगा रहा है। इस माह एक मेल टाइगर रणथम्भौर टाइगर सेंचुरी से निकलकर वर्तमान में मुकंदरा टाइगर रिजर्व रेंज के मशालपुरा ब्लॉक में भ्रमण करता हुआ पाया गया। वन्यजीव विशेषज्ञों का कहना है कि टाइगर कोटा जिले के ग्राम घाटी, कैलाशनगरी, दातां, कुकडाकलां के आसपास एवं झालावाड जिले के मशालपुरा, नारायणपुरा, लक्ष्मीपुरा, गोलबाव, हरिपुरा डंडिया, कानपुरा आदि वनक्षेत्र में मूवमेन्ट बना हुआ है।

मुख्य वन संरक्षक वन्यजीव एवं मुकन्दरा हिल्स टाइगर रिजर्व क्षेत्र के निदेशक घनश्याम प्रसाद शर्मा ने बताया कि टाइगर की समुचित ट्रेंकिग के लिए वन विभाग के रेंजर एवम् अन्य वनकर्मियों की टीम गठित की गई है। रात्रि के समय संभावित क्षेत्र के निवासियों को बाहर निकलने पर विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। उधर, मंगलवार को भैसरोडढ़गढ़ में एक पैंथर को ट्रैंकुलाइज कर लिया गया है।

Panther

वन्यजीव अधिकारियों को दें सूचना
टाइगर के बारे में कोई भी सूचना मिलने पर वनविभाग के अधिकारियों जोधराज सिंह हाडा को फोन नं. 0744.2322747 या मो. 8949897604, मुकन्दरा नेशनल पार्क के उप वन संरक्षक टी.मोहनराज को फोन नं.मो. 0744.2470723 या मो. 9462914500 पर सूचना दे सकते हैं। झालवाड जिले के लिये उप वन संरक्षक झालावाड जयराम पांडेय को फोन नं. 07432-232230 या मो. 9413356317, वन संरक्षक दीपक कुमार सहायक को 0744-2470723 या मो. 9462882833, क्षेत्रीय वन अधिकारी, दरा मक्खन लाल शर्मा को मो. 7568170577 एवं क्षेत्रीय वन अधिकारी गागरोन राजेन्द्र कुमार विजय को मो.9462887436 पर सूचित कर सकते हैं।

(Visited 215 times, 1 visits today)

Check Also

आपका एक-एक वोट देश को मजबूत करेगा – अमित शाह

न्यूजवेव @कोटा कोटा-बूंदी सीट पर चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में शनिवार को भाजपा के …

error: Content is protected !!