Thursday, 28 March, 2024

देश के 418 शहरों में होगी एलन ‘टैलेंटेक्स-2020’ परीक्षा

प्रतिभावान विद्यार्थियों को मिलेंगे 1.25 करोड़ रु. के पुरस्कार
न्यूजवेव@ कोटा
देश के होनहार विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर पर शैक्षणिक सम्मान देने के उद्देश्य से एलन कॅरिअर इंस्टीट्यूट की प्रतिष्ठित परीक्षा ‘टैलेंटेक्स-2020’ इस वर्ष देश के 418 शहरों में आयोजित की जाएगी। देश के 29 राज्यों में 19 सितंबर, 13 अक्टूबर व 20 अक्टूबर,2019 को यह राष्ट्रीय परीक्षा तीन चरणों मे होगी।

जवाहर नगर स्थित एलन के समरस सभागार में पार्श्व गायिका पलक मुच्छाल, संगीत निर्देशक पलाश मुच्छाल, एलन कॅरिअर इंस्टीट्यूट के निदेशक गोविन्द माहेश्वरी, राजेश माहेश्वरी, नवीन माहेश्वरी एवं बृजेश माहेश्वरी ने ‘टैलेटेक्स-2020’ के पोस्टर व ब्रोशर का विमोचन किया।

कक्षा 5 से 10वीं के विद्यार्थियों के लिए
निदेशक बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि देश के सात जोन में ‘टैलेंटेक्स-2020’ कक्षा 5 से 10वीं के विद्यार्थियों के लिए तीन तिथियों में आयोजित की जाएगी। पहले चरण में मुम्बई, नवी मुम्बई, ठाणे एवं श्रीनगर के विद्यार्थियों के लिए 29 सितम्बर 2019 को परीक्षा होगी। जिसके लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 19 सितम्बर है।
दूसरी परीक्षा 13 अक्टूबर को होगी। जिसके रजिस्ट्रेशन 30 सितम्बर तक करवाये जा सकते हैं। तीसरी परीक्षा 20 अक्टूबर को होगी, जिसके रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 30 सितम्बर है। विद्यार्थी www.tallentex.com  पर ऑनलाइन पंजीयन करवा सकते हैं। साथ ही चुनिंदा स्कूल व एलन सेंटर्स पर ऑफलाइन आवेदन भी किए जा सकते हैं।

निदेशक माहेश्वरी ने बताया कि इस वर्ष टेलेंटेक्स के लिए 418 शहरों में 575 टेस्ट सेंटर बनाए गए हैं। परीक्षा में सभी प्रश्न बहुविकल्प होंगे। इसमें फिजिक्स, कैमेस्ट्री, मैथ्स, बॉयोलॉजी एवं लॉजिकल मेंटल एबिलिटी के प्रश्न पूछे जाते हैं। टेस्ट की अवधि 2 घंटे होगी एवं माध्यम इंग्लिश रहेगा। पेपर एनसीईआरटी सिलेबस पर आधारित होता है। परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को 1.25 करोड़ रूपए के पुरस्कार दिए जाएंगे। इन विद्यार्थियों को 2020-21 के अकादमिक सत्र के लिए 90 प्रतिशत तक स्कॉलरशिप दी जाएगी। टैलेंटेक्स-2019 में 1 लाख 61 हजार 906 विद्यार्थियों ने भाग लिया था। इस वर्ष परीक्षार्थियों की संख्या 2 लाख से अधिक रहने की संभावना है।

(Visited 205 times, 1 visits today)

Check Also

एलन स्कॉलरशिप एडमिशन टेस्ट (ASAT) 24 व 31 मार्च को

कक्षा 10 से 11 में जाने वाले स्टूडेंट्स के लिए कक्षाएं 27 मार्च से न्यूजवेव …

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: