Thursday, 25 April, 2024

जेईई-मेन,2020 की अधिसूचना 20 अगस्त को, 2 सितंबर से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

आगाज : इंजीनियरिंग की सबसे बडी प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन,2020

न्यूजवेव @ नईदिल्ली
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTS) द्वारा JEE-Main 2020 की अधिकृत अधिसूचना 20 अगस्त,2019 को वेबसाइट www.nta.ac.in पर जारी कर दी जाएगी। NTA के डायरेक्टर जनरल आईएएस विनीत जोशी के अनुसार, जनवरी2020 अटेम्प्ट के लिये 2 सितंबर,2019 से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी जो 30 सितंबर तक चलेगी।  इस नेशनल एंट्रेस एग्जाम को जनवरी तथा अप्रैल में कम्प्यूटर बेस्ड मोड में आयोजित किया जायेगा। जनवरी में पेपर-1 तथा पेपर-2 की परीक्षा प्रथम से तृतीय सप्ताह में आयोजित होगी।


याद दिला दें कि जेईई-मेन,2019 के जनवरी अटैम्प्ट में देशभर से कुल 9,29,198 विद्यार्थियों ने पंजीयन करवाया था, जिसमें से 8,74,469 ने देश के 258 शहरों में 467 सेंटर्स पर 8 से 12 जनवरी के बीच परीक्षा दी थी। इसके पश्चात् अप्रैल,2019 में कुल 9,35,741 विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया था। दोनों अवसरों में से जिसमें प्राप्तांक स्कोर उंचा रहा, उसके आधार पर मेरिट में रैंक आवंटित की गई थी।
टेस्ट प्रेक्टिस सेंटर्स (TPC) की सुविधा
एनटीए द्वारा जेईई-मेन की तैयारी के लिये देशभर में 5000 से अधिक सीबीएसई स्कूलों व इंजीनियरिंग कॉलेजों में टेस्ट प्रेक्टिस सेंटर्स (TPC) खोले जाते हैं, जहां विद्यार्थी कम्प्यूटर पर मॉक टेस्ट देकर प्रेक्टिस कर सकते हैं।
जेईई-मेन के लिये विद्यार्थी केटेगरी के अनुसार निर्धारित आवेदन शुल्क ऑनलाइन या ऑफलाइन जमा करवा सकते हैं। खास बात यह है कि इंजीनियरिंग की सबसे बडी प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन,2020 में आवेदन करने के लिये विद्यार्थी की उम्र सीमा तथा अवसरों की संख्या की कोई बाध्यता नहीं रहेगी।

(Visited 199 times, 1 visits today)

Check Also

हार न मानें बल्कि उससे सीख लेकर खुद को चुनौती दें और आगे बढ़ते जाएं – डॉ. गोस्वामी

मोटिवेशनल सेमिनार : मोशन एजुकेशन में जिला कलक्टर ने ली लाइव क्लास न्यूजवेव @कोटा जिला …

error: Content is protected !!