Friday, 26 April, 2024

इंटरनेशनल फार्मा नेस्ट का आगाज 18 अप्रैल से

टेलेंट स्पर्धा: देश-विदेश के रिसर्च विशेषज्ञ देंगे व्याख्यान, पांच स्पर्धाओं में भाग लेंगे देशभर के स्टूडेंट्स, 10.51 लाख रु के आकर्षक पुरुस्कार

न्यूजवेव @ कोटा
ऑपरेंट फॉर्मेसी फेडरेशन (OPF) द्वारा कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौर में स्वास्थ्य सेवाओं के नये अनुसंधान, नई तकनीक एवं स्टार्टअप से युवाओं को जोड़ने के लिये 18 से 26 अप्रैल तक ‘इंटरनेशनल फार्मा नेस्ट-2021’ आयोजित किया जायेगा।


ओपीएफ के संस्थापक निदेशक विक्रम चौधरी ने बताया कि इस वर्चुअल ई-टेक फेस्ट में हेल्थकेअर क्षेत्र में नॉवेल टेक्नोलॉजी, डाटा साइंस, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, कम्प्यूटेशनल टूल्स एवं फार्मास्यूटिकल रिसर्च में नई तकनीक क्रांति व हेल्थकेअर स्टार्टअप आदि पर अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ व्याख्यान देंगे। इसके विभिन्न चरणों में पांच प्रतियोगितायें वर्चुअल मोड में आयोजित की जायेंगी, जिसके लिये प्रतिभागी ओपीएफ वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीयन करा सकते हैं।
इस आयोजन में फार्मा की नियामक संस्थाओं, अकादमिक रिसर्च एवं फार्मास्यूटिकल एवं बायोलॉजिकल से जुडे़ 20 से अधिक हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट आदि के द्वारा ‘फार्मा नेस्ट-2021’ के विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार भी दिये जायेंगे।
आयोजन समिति की संरक्षक इंटेग्रो फार्मा,बांग्लादेश की सीईओ डॉ.जरीन देेलावर हुसैन एवं ऑपरेंट फॉर्मेसी फेडरेशन के निदेशक विक्रम चौधरी ने बताया कि फार्मा साइंस एवं डेवलपमेंट के इंटरनेशनल लर्निंग प्लेटफॉर्म पर स्टूडेंट्स, रिसर्च स्कॉलर्स को देश-दुनिया के अनुभवी उद्यमी विशेषज्ञों से लाइव संवाद करने का मौका मिलेगा, जिससे वे हेल्थकेयर में आने वाले कल के लिये नये अवसरों की जानकारी ले सकेंगे।
**26 अप्रैल को विश्व आईपी दिवस पर वेबिनार**


आयोजन सचिव सुश्री मेई नी चीयु एवं श्वेता मित्तल ने बताया कि इस वर्चुअल ई-प्लेटफॉर्म पर कोविड-19 महामारी पर जनस्वास्थ्य व सुरक्षा से जुडे़ मापदंडों पर विचार अभिव्यक्त कर सकते हैं। इस अंतरराष्ट्रीय आयोजन में 26 अप्रैल को विश्व बौद्धिक संपदा अधिकार दिवस पर विशेष वेबिनार आयोजित की जाएगी, जिसमे यूएसए, जापान व फिलीपिंस सहित भारत के प्रमुख आईपीआर विशेषज्ञ भाग लेंगे।
फार्मा नेस्ट,21 में ई-क्विज ई-ब्लॉग स्पर्धा, ई-साइंटिफिक व एक्सटेम्पोर स्पर्धा एवं फार्मा वीआईडी स्पधाओं के लिए देशभर के प्रतिभागी ऑनलाइन पंजीयन कर सकते हैं।
*फार्मा रिसर्च में क्रांति है-ओपीएफ*
आईपी मोमेंट के निदेशक व आईपीआर विशेषज्ञ डॉ.परेश सी. दवे के अनुसार, ओपीएफ ऐसा वैज्ञानिक समुदाय है जिसे बायोमेडिकल एवं फार्मा स्टडी के लिये अंतरराष्ट्रीय मान्यता है। इसका उद्देश्य ग्लोबल हेल्थकेअर में भारतीय अनुसंधान को पहचान दिलाना है। ओपीएफ रिसर्च, वेलनेस व कम्यूनिटी फार्मेसी पर फोकस है। वैज्ञानिक सर्विस कन्वीनर डॉ. आर. कलिराजन ने बताया कि इसके जरिये रिसर्च पेपर्स ऑनलाइन इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर प्रकाशित होते हैं।

(Visited 216 times, 1 visits today)

Check Also

आपका एक-एक वोट देश को मजबूत करेगा – अमित शाह

न्यूजवेव @कोटा कोटा-बूंदी सीट पर चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में शनिवार को भाजपा के …

error: Content is protected !!