Thursday, 25 April, 2024

जेसीआई सुरभि के नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में 250 रोगियों की जांच

न्यूजवेव@ कोटा

जेसी आई कोटा सुरभि द्वारा जेसीआई सप्ताह में गुमानपुरा व्यापार संघ और रामदुलारी जिंदल मैमोरियल एंड हेल्थ केयर सोसाइटी के सहयोग से सोमवार को निःशुल्क मेडिकल चेकअप एवं परामर्श शिविर आयोजित किया। क्लब की अध्यक्ष नम्रता जोशी ने बताया कि गुमानपुरा स्थित सिंधी कॉलोनी के शांति प्रकाश हाल में प्रातः 11 से दोपहर 3 बजे तक अनुभवी चिकित्सको ने क्षेत्र के 250 से अधिक रोगियों को वायरल, मौसमी बीमारिया, स्त्री रोग, शिशु रोग तथा असाध्य रोगों के लिये निःशुल्क परामर्श दिया।

जांच शिविर में नेत्र विशेषज्ञ डॉ. विनिता गर्ग, आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. दुर्गाशंकर ढल्लन,दंत विशेषज्ञ डॉ. सोनल जैन व डॉ. आशीष उपाध्याय, फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. रायल इकबाल, एक्यूप्रेशर विशेषज्ञ डॉ. ज्योति खटवानी, आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. अंजना शर्मा ने रोगियों के ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, बीएमआई, दंतरोग, आई चेकअप आदि जांप परामर्श सेवाएं निशुल्क दी। शिविर में फिजियोथेरेपिस्ट, एक्यूप्रेशर, न्यूरोपैथी, आयुर्वेदिक उपचार के साथ ही रक्तदान शिविर भी आयोजित किया गया।
प्रोजेक्ट एडवाइजर जेसी प्रज्ञा मेहता, कॉर्डिनेटर रीमा गुप्ता, ज्योति खटवानी तथा सोनल जैन ने मरीजों को उपचार में सहायता की। प्रोजेक्ट डायरेक्टर प्रीतिबाला राठौर तथा ज्योति यादव बताया कि बरसात के बावजूद बडी संख्या में महिलाओं व बुजुर्ग रोगियों को विशेषज्ञ चिकित्सकों से निशुल्क उपचार मिल सका।
जेसीआई कोटा सुरभि अध्यक्ष नम्रता जोशी ने कहा कि क्लब द्वारा सामाजिक सहभागिता के तहत ऐसे शिविर लगाये जा रहे हैं। क्लब की उषा सोलंकी, सान्या शर्मा ,नेहा सेठी, प्रियंका राठी, निशा गंभीर, सोनिया सेठी, अनिता जोशी, अंजू शर्मा, सविता शर्मा ,निशा जोशी, आरती श्रोत्रिया व हेमलता गोठवाल ने रोगियों को जांच करवाने में सहयोग किया। सचिव रजनी मित्तल व कोषाध्यक्ष करिश्मा माहेश्वरी ने शिविर में निःशुल्क सेवाएं देने वाले सभी चिकित्सकों का आभार जताया।

(Visited 275 times, 1 visits today)

Check Also

एक माह की नवजात की सांसें थमी तो ENT डॉक्टर ने बचाई जान

न्यूजवेव @ कोटा  कोटा में महावीर ईएनटी अस्पताल के चिकित्सकों ने एक माह की नवजात …

error: Content is protected !!