Friday, 14 November, 2025

उद्यमी संवाद में सरसंघचालक श्री मोहन भागवत से मिले एलन निदेशक

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का राजस्थान के 500 उद्यमियों से संवाद कार्यक्रम
न्यूजवेव@जयपुर 

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत का जयपुर में राजस्थान के 500 उद्यमियों के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। आरएसएस द्वारा एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट कोटा के निदेशक श्री नवीन माहेश्वरी को कार्यक्रम में अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। इस अवसर पर उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक श्री मोहन भागवत से मुलाकात की। वे सरसंघचालक मोहन भागवत से प्रत्यक्ष संवाद एवं सहभोज में शामिल हुए।


कार्यक्रम में राजस्थान के तीनों प्रांतों के 500 उद्यमियों के साथ औपचारिक संवाद हुआ। इसके बाद चयनित 18 सदस्यों के साथ हुए संवाद में एलन परिवार की ओर से नवीन माहेश्वरी ने पाण्डुलिपि स्वरूप में तैयार सुंदरकांड की प्रति उन्हें ससम्मान भेंट की।
संवाद में सरसंघचालक श्री मोहन भागवत ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में उद्यमियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। देश के लघु, मध्यम एवं बडे़ उद्यमी राष्ट्र को समृद्धता की ओर ले जा रहे हैं। उन्होंने बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिये शिक्षा की अहम भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि बदलते समय में शिक्षा के साथ संस्कार अनिवार्य हो गए हैं। प्रत्येक समाज को एकजुट होकर इस दिशा में और अधिक प्रयास करने की आवश्यकता है। ऐसे प्रयास युुवाओं में चरित्र, अनुशासन और उत्कृष्टता को मजबूती प्रदान करते हैं। आरएसएस और उद्यमी समुदाय के बीच यह संवाद कार्यक्रम शिक्षा, सामाजिक उत्तरदायित्व और राष्ट्रनिर्माण जैसे महत्वपूणवषयों पर केंद्रित रहा

(Visited 18 times, 18 visits today)

Check Also

आई स्टार्ट आइडियाथान का फाइनल 11नवंबर को कोटा में

न्यूजवेव @ कोटा  सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग , राजस्थान सरकार द्वारा आई स्टार्ट राजस्थान की …

error: Content is protected !!