Tuesday, 23 April, 2024

नम आंखों से 37 अस्थि कलश हरिद्वार रवाना

बारां से 53 परिजन मोक्षदायिनी गंगा में करेंगे अस्थि विसर्जन
न्यूजवेव @ बारां
केरोना महामारी की दूसरी लहर में दिवगंत 37 व्यक्तियों के अस्थि कलश को मोक्षदायिनी पवित्र गंगा में विसर्जित करने के लिये श्री पार्श्वनाथ मानव सेवा चेरिटेबल ट्रस्ट ने उनके परिजनों के साथ बस से हरिद्वार के लिए रवाना किया।


चेरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला जैन भाया ने बताया कि शनिवार को जिले में दिवंगत 37 नागरिकों के अस्थि कलश को पवित्र गंगा में विसर्जन हेतु ट्रस्ट द्वारा उनके 53 परिजनों के साथ निशुल्क बस द्वारा भेजा गया है। इससे पहले व्यापार महासंघ के पदाधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों ने दिवंगतों के प्रति श्रद्वासुमन अर्पित कर नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी।
ट्रस्ट द्वारा उपलब्ध बस को नगर परिषद से ह्यूमन हेल्पलाईन कोटा के अध्यक्ष मनोज जैन आदिनाथ, बारां व्यापार महासंघ अध्यक्ष ललित मोहन खंडेलवाल, कांग्रेस जिला संगठन महामंत्री कैलाश जैन, नगर परिषद सभापति ज्योति पारस, शेख बहादुर एवं अरविन्द गालव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
श्रीमती उर्मिला जैन भाया ने बताया कि इस पुनीत कार्य में निर्मल-ममता नागर का विशेष सहयोग रहा। इस दौरान व्यापार महासंघ संरक्षक देवकीनंदन बंसल, महामंत्री योगेश कुमरा, प्रदीप जैन, कोषाध्यक्ष जिनेन्द्र जैन, पार्षद मयंक माथोडिया, लीलाधर नागर, हरिराम ऐरवाल, पीयूष गर्ग, विजय बैरवा, लव पारस, भीम प्रजापति आदि उपस्थित रहे। यह बस रविवार सुबह हरिद्वार पहुंचेगी तथा विधि-विधान से सम्पूर्ण कार्यक्रम के बाद 19 जुलाई को दोपहर तक वापस बारां पहुंचेगी। बस यात्रियों के लिए ट्रस्ट अल्पाहार व भोजन व्यवस्था निशुल्क की गई है।

(Visited 343 times, 1 visits today)

Check Also

राजस्थानी मसाले औषधि गुणों से भरपूर, एक्सपोर्ट बढाने का अवसर – नागर

RAS रीजनल बिजनेस मीट-2024 : मसाला उद्योग से जुड़े कारोबारियो ने किया मंथन, सरकार को …

error: Content is protected !!