Saturday, 20 April, 2024

श्री फलौदी माताजी को 751 फीट लम्बी भव्य चुनरी चढ़ाई

मेडतवाल वैश्य समाज की कुलदेवी श्री फलौदी माता मंदिर, खैराबाद में नवरात्र स्थापना पर्व प्रारंभ
न्यूजवेव @ कोटा

नवरात्र स्थापना पर्व पर रामगंजमंडी के पास खैराबादधाम में गुरूवार को अखिल भारतीय मेड़तवाल समाज की कुलदेवी श्री फलौदी माताजी महाराज को मेड़तवाल सेवा संघ, इंदौर की अगुवाई में समाजबंधुओं द्वारा 751 फीट लंबी विशाल चुनरी चढ़ाई गई। आराध्य देवी फलौदी माता का देश में इकलौता मंदिर होने से मध्यप्रदेश, राजस्थान व अन्य प्रदेशों से सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने तृतीय चुनरी महोत्सव में भाग लेकर कतारबद्ध होकर श्री फलौदी माताजी के दर्शन किये।


मेड़तवाल समाज, इंदौर के अध्यक्ष डी.सी.करोडिया ने बताया कि भव्य चुनरी यात्रा हनुमान मंदिर खैराबाद से प्रातः 9 बजे बैंडबाजों के साथ प्रारंभ हुई। पारंपरिक वेशभूषा में समाज की महिलाएं व पुरुष समधुर भजनों पर नृत्य करते हुये श्री फलौदी माता का गुणगान करते रहे। प्रतिवर्ष की तरह इस तीसरी भव्य चुनरी यात्रा में कोरोना महामारी से मुक्ति और समाज की एकजुटता व उन्नति के लिये सामूहिक प्रार्थना की गई। खैराबाद में सभी धर्माे व समुदाय के लोगों ने जगह-जगह श्रद्धालुओं का स्वागत किया।

समाज अध्यक्ष सेठ माणकचंद आचोलिया, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सेठ मोहनदास करोड़िया, मंदिर संयोजक मोहनलाल चौधरी, राष्ट्रीय महामंत्री भंवरलाल सिंघी, उपाध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता पनवाड़ व पुरूषोत्तम कपास्या, सहमंत्री मूलचंद गुप्ता एवं जया गुप्ता, विष्णु करोड़िया, भगवान दास करोड़िया, श्रीनाथ दास मोदी, राजेन्द्र गुप्ता माचलपुर, कमलेश गुप्ता कालीपीठ, दिलीप गुप्ता जुल्मी, सुदर्शन गुप्ता, राधेश्याम भगत, गोपाललाल भगत, मनीष लखनवास, माधव गुप्ता, राजेन्द्र गुप्ता बेलास, रामगंजमंडी समाज अध्यक्ष कन्हैयालाल गुप्ता, रामदयाल गुप्ता, पार्षद जगदीश गुप्ता एवं श्रीमती अन्जना गुप्ता (एमआरएफ वाले) एवं पूजा गुप्ता सहित बड़ी संख्या में विभिन्न पंचायतों के गणमान्य नागरिक चुनरी महोत्सव में शामिल हुये।

श्री फलौदी माताजी महाराज समिति के पदाधिकारियों द्वारा इस अवसर पर बाहर से पधारे माँ के भक्तों का स्वागत किया गया। इंदौर सेवा संघ के अध्यक्ष मुरली परोलिया के नेतृत्व में तृतीय चुनरी महोत्सव में कतारबद्ध होकर सभी भक्तों ने बारी-बारी से मंदिर में दर्शन किये।

सेवा कूपन का विमोचन


कुलदेवी श्री फलौदी माताजी को विशाल चुनरी चढ़़ाने के पश्चात फलौदी माता मंदिर की विभिन्न सेवाओं के वितरण के लिए बांटे जाने वाले कूपन का विमोचन किया गया। इस अवसर पर समाज अध्यक्ष सेठ माणकचंद आचोलिया भी उपस्थित रहे। कूपन सेवा के माध्यम से देशभर में फैले समाजबंधु मां फलौदी मंदिर पर पूजा-अर्चना व विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों में सहयोग करते हैं।

(Visited 734 times, 1 visits today)

Check Also

राजस्थानी मसाले औषधि गुणों से भरपूर, एक्सपोर्ट बढाने का अवसर – नागर

RAS रीजनल बिजनेस मीट-2024 : मसाला उद्योग से जुड़े कारोबारियो ने किया मंथन, सरकार को …

error: Content is protected !!