Tuesday, 16 April, 2024

IESO में मेडल जीतने वाले स्टूडेंट्स सम्मानित

न्यूजवेव @ कोटा
जियोलॉजिकल सोसायटी ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित 13वें इंटरनेशनल अर्थ साइंस ओलंपियाड (IESO) में मेडल हासिल करने वाले स्टूडेंट्स को नईदिल्ली में केन्द्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ.हर्षवर्धन ने सीएसआईआर अनुसंधान भवन में सम्मानित किया। इनमें एलन के क्लासरुम विद्यार्थी अनुज जैन और तेजस कुमार भी शामिल रहे।  पृथ्वी भवन में जियोलॉजिकल सोसायटी ऑफ इंडिया के सदस्य, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव एवं वैज्ञानिक होनहार विद्यार्थियों से मिले। उनसे अर्थ साइंस ओलम्पियाड के अनुभव साझा किये।
रिपब्लिक ऑफ कोरिया के देगू में 26 अगस्त से 3 सितंबर तक आयोजित आईईएसओ में चार सदस्यीय टीम ने भारत का नेतृत्व किया था। जिसमें दो विद्यार्थी एलन के थे। एलन के अनुज जैन ने अलग-अलग वर्गों में तीन मेडल जीते। इसमें इंटरनेशनल टीम फील्ड इनवस्टीगेशन (ITFI) में गोल्ड, थ्योरी एण्ड प्रेक्टिकल में सिल्वर, अर्थ साइंस प्रोजेक्ट्स में ब्रोंज मेडल जीता। वहीं छात्र तेजस ने अर्थ साइंस प्रोजेक्ट्स में गोल्ड तथा थ्योरी एण्ड प्रेक्टीकल में सिल्वर मेडल जीता। इस तरह एलन के दो विद्यार्थियों ने इस ओलम्पियाड में पांच मेडल अपने नाम किए।

(Visited 305 times, 1 visits today)

Check Also

जेईई मेन अप्रैल-सेशन में पहले दिन एनटीए ने पकड़े नकल के 10 मामले

** एक केस में कैंडिडेट बदला हुआ था, वहीं 9 अनुचित साधनों के प्रयोग के …

error: Content is protected !!