Tuesday, 18 November, 2025

ICHO-2025 में एलन के देवेश को गोल्ड व देबदत्ता को सिल्वर मैडल

न्यूजवेव @ कोटा

57वें इंटरनेशनल कैमिस्ट्री ओलम्पियाड (ICHO) में एलन छात्र देवेश पंकज भैया ने गोल्ड मैडल एवं देबदत्ता प्रियदर्शी ने सिल्वर मैडल हासिल किया है। दोनों एलन के नियमित क्लासरूम छात्र हैं।
एलन प्रेसिडेंट विनोद कुमावत ने बताया कि 57वां आईसीएचओ यूएई में 5 से 14 जुलाई तक आयोजित किया गया। ओरियंटेशन कम सलेक्शन कैम्प के बाद फाइनल के लिए भारतीय टीम की घोषणा की गई थी। जिसमें 4 विद्यार्थी शामिल थे। इन चार में से दो विद्यार्थी एलन के थे। इसमें देवेश पंकज भैया और देबदत्ता ने आईसीएचओ के फाइनल में भारत का प्रतिनिधित्व किया और गोल्ड व सिल्वर हासिल किए।
यह ओलिम्पियाड परीक्षा चार चरणों में होती है। पहले चरण नेशनल स्टेंडर्ड एग्जामिनेशन इन कैमिस्ट्री (NSEC) में 143 एलन विद्यार्थियों का चयन हुआ। दूसरे चरण इंडियन नेशनल कैमेस्ट्री ओलम्पियाड (INCHO) में 17 एलन विद्यार्थियों का चयन हुआ। तीसरे चरण ओरियंटेशन कम सलेक्शन कैंप के बाद चार सदस्यीय भारतीय टीम का चयन किया गया। जिसमें से दो विद्यार्थी एलन संस्थान से हैं। चौथे चरण आईसीएचओ फाइनल यूएई में आयोजित किया गया।

(Visited 54 times, 1 visits today)

Check Also

उद्यमी संवाद में सरसंघचालक श्री मोहन भागवत से मिले एलन निदेशक

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का राजस्थान के 500 उद्यमियों से संवाद कार्यक्रम न्यूजवेव@जयपुर  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ …

error: Content is protected !!