Monday, 5 January, 2026

हाडौती ग्लोबल टूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप में उभरेगा

कोटा हाड़ौती ट्रैवल मार्ट-2026

  •  उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने प्रदर्शनी का शुभारंभ किया
  • राजस्थान में नये पर्यटक स्थलों को विकसित करेंगे

न्यूजवेव@ कोटा
प्रदेश की उपमुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री दिया कुमारी ने कोटा में तीन दिवसीय कोटा हाड़ौती ट्रैवल मार्ट-2026 के दूसरे दिन सिटी हिल आर्ट में बी2बी प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया। उन्होने कहा कि राजस्थान में राजधानी जयपुर के अलावा अन्य बडे़ शहरों में भी ट्रैवल मार्ट जैसे आयोजन करके स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा दिया जाये। उनका मानना है कि अब तक जयपुर जोधपुर और उदयपुर में ही बाहर से ज्यादा पर्यटक आते हैं जबकि कोटा व हाडौती में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं।
उपमुख्यमंत्री ने देश के 26 राज्यों से आए ट्रैवल एजेंट्स, टूर ऑपरेटर्स, होटल प्रतिनिधियों के साथ प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होने कहा कि राजस्थान के पर्यटक कैलेंडर में कोटा हाडौती भी शामिल किया जायेगा। कोटा हड़ौती में वाइल्ड लाइफ, चम्बल रिवर फ्रंट, एतिहासिक किले, महल, मिनिएचर पेंटिंग, लोक कला, अभयारण्य एवं क्राफ्ट जैसे पर्यटन के कई आकर्षण है। यहां के धार्मिक, ऐतिहासिक एवं हेरिटेज स्थलों में धार्मिक पर्यटन, ग्रामीण पर्यटन और प्राकृतिक पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं।
दिया कुमारी ने कहा कि यह ट्रेवल मार्ट हाड़ौती क्षेत्र की सांस्कृतिक पहचान, प्राकृतिक सम्पदा और पर्यटन क्षमता को नई दिशा देने का सशक्त माध्यम है। यह प्रयास स्थानीय विकास, निवेश और रोजगार के नए अवसर सृजित करने में अहम भूमिका निभाएगा।
पर्यटन मानचित्र पर हाडौती सर्किट को उभारने की पहल


उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कोटा में 2027 में नया ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट शुरू होगा। रेल एवं रोड कनेक्टीविटी विकसित हुई है। इससे राजस्थान सरकार समूचे हाडौती सर्किट को पर्यटन मानचित्र पर उभारना चाहती है। होटल फैडरेशन ऑफ राजस्थान के अध्यक्ष हुसैन खान, संभागीय अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी, संरक्षक सुरेंद्र सिंह शाहपुरा, महासचिव रणविजय सिंह आदि ने उपमुख्यमंत्री का स्वागत किया। इस अवसर पर प्रदर्शनी एवं बी2बी बैठकों का आयोजन किया गया जिसमें देश-विदेश से आए टूर ऑपरेटर, ट्रैवल एजेंट होटल एवं ट्रैवल ट्रेड से जुड़े प्रतिनिधि स्थानीय पर्यटन उद्यमियों ने संवाद किया।
पर्यटन आयुक्त रूकमणी रियाड़ ने बताया कि कोटा हाड़ौती ट्रेवल मार्ट के माध्यम से कोटा, बूंदी, झालावाड़ और बारां जिलों की पर्यटन संपदा को एक साझा मंच पर प्रस्तुत किया गया। टूर ऑपरेटरों को कोटा और आसपास के प्रमुख पर्यटन स्थलों का भ्रमण भी कराया गया, ताकि वे हाड़ौती के दर्शनीय स्थलों को अपने पर्यटन टूर पैकेज में शामिल कर सकें।

(Visited 19 times, 1 visits today)

Check Also

कोटा के ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट से उड़ानें 2027 में शुरू होंगी

लोकसभा अध्यक्ष एवं कोटा-बूंदी सांसद ओम बिरला ने कहा, नववर्ष में नये संकल्प के साथ …

error: Content is protected !!