Monday, 5 January, 2026

कोटा के नागरिकों में सेहत के लिये दौड़ने का जज्बा- सुजीत शंकर

कोटा फिटनेस एंड रनर फाउंडेशन द्वारा प्रदेश की एकमात्र ‘पिंक रन-2026’ का पोस्टर विमोचन
न्यूजवेव@कोटा 

शहर में आगामी 1 मार्च को प्रदेश की एकमात्र महिलाओं की दौड़ ’पिंक रन- 2026’ का विशाल आयोजन किया जाएगा। कोटा फिटनेस एंड रनर फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस दौड़ का पोस्टर विमोचन शनिवार को पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुजीत शंकर, एडीएम सिटी अमित सिंघल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नियति शर्मा, डॉ नीता जिंदल एवं प्रमुख महिला रनर्स ने किया।
पिंक रन के निदेशक अमित चतुर्वेदी ने बताया कि प्रदेश की एकमात्र महिला दौड़ पिंक रन का आयोजन वर्ष 2019 से प्रतिवर्ष महिलाओ में सेहत के प्रति जागरुकता के लिए किया जा रहा है। इस वर्ष पिंक रन के छठे संस्करण में 2000 महिलाओं के दौडने का लक्ष्य है। फाउंडेशन सदस्य अंशुल कौशिक व रितेश साहू ने बताया कि पिंक रन तीन श्रेणियों क्रमशः 5 किमी (Fun Run) 10 किमी (Dream Run) व 21 किमी (Half Run) की होंगी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथी पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुजीत शंकर ने कहा कि कोटा शहर के नागरिकों में स्वास्थ्य के लिये दौड़ने का जज्बा है। असाध्य रोगों से बचने के लिये सभी उम्र की महिलाओं के लिये अच्छा अवसर है। ‘फिट रहो-खुश रहो’ का सकंल्प लेकर हर घर की महिलायें इसमें शामिल हों। जिसने कभी दौड नही लगाई, वे भी कंफर्ट जोन से बाहर निकलकर इसमें भाग लें।
सेहत के लिये घर से बाहर निकलें
एडीएम सिटी अमित सिंघल ने कहा कि हम सुबह दौ़ड़ लगाकर पूरे दिन तरोताजा रह सकते हैं। इससे काम करने की दक्षता बढ़ जाती है। शहर में 50 फीसदी आबादी महिलाओं की है, वे अपनी सेहत के लिये घर से बाहर निकलें। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नियति शर्मा ने कहा कि मेरा 4 साल पहले पिंक रन से जुडाव हुआ। कोटा में कई महिलायें साडी पहनकर भी दौड़ रही है। हैल्थ हमारा पैरामाउंट है, ऐसा मानकर दौड़ लगायें। निजी हास्पिटल की निदेशक डॉ. नीता जिंदल ने कहा कि मैने 47 वर्ष की उम्र से रनिंग शुरू की। वुमन पिंक रन महिलाओं का ड्रीम प्रोजेक्ट है, 8 से 68 वर्ष तक हर उम्र की महिलायें इसमें शामिल हों।
4 लाख रु.के पुरस्कार व सिटी प्राइड अवार्ड भी 


रनर फाउंडेशन की सदस्य रिचा अग्रवाल, रुचि साहू व गुंजन गांधी ने बताया कि पिंक रन-2026 के विजेताओं को 4 लाख रु तक के उपहार वितरित किए जाएंगे। हर प्रतिभागी को टी शर्ट, अपने नाम की टाइमिंग बीब, आकर्षक मेडल व अल्पाहार मिलेगा। फाउंडेशन सदस्य उमेश गोयल व डॉ विक्रांत माथुर ने बताया कि गत एक वर्ष में शहर में जिसने फिटनेस के लिये रनिंग व साइकिल में कुछ विशेष उपलब्धि की है उनको फाउंडेशन द्वारा सिटी प्राइड का अवार्ड देकर सम्मानित किया जाएगा। डॉ माथुर ने बताया कि सिटी प्राइड अवार्ड गत 4 वर्षों से फिटनेस के क्षेत्र मे विशेष उपलब्धि हासिल करने वाले को दिया जा रहा है, जिससे उनका मनोबल ओर बढ़ सके।
प्रोमो साड़ी रन 1 फरवरी को
फाउंडेशन सदस्य प्रियंका माथुर व गरिमा गुप्ता ने बताया कि पिंक रन की प्रोमो रन में 3.5 किमी की अनूठी साड़ी रन 1 फरवरी को निशुल्क होगी। ताकि किसी भी महिला की वेशभूषा उनकी दौड़ में बाधक नहीं बने। इस रन में प्रत्येक प्रतिभागी को एक निश्चित उपहार मिलेगा। अर्चना मुंदड़ा व घनश्याम मुंदड़ा ने बताया कि नववर्ष में पिंक रन को लेकर शहर एवं बाहर की महिलाओ में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।
ये उपस्थित रहे
विमोचन समारोह में शहर के कई अल्ट्रा रनर व रोटरी क्लब कोटा के पूर्व अध्यक्ष मुकेश व्यास, वर्तमान रोटरी अध्यक्ष मनोज सोनी, सचिव नीरज अग्रवाल, कोषाध्यक्ष उमेश गोयल, आगामी रोटरी अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह खींची, डॉ राकेश जिंदल, डॉ नीता जिंदल, रियर एडमिरल विनीत बक्शी, वंदना सिंह, महेंद्रसिंह चौहान, क्षितिज गुप्ता, सत्यनारायण मालव, पारस कोहली, अंशुल कासलीवाल, निधि कासलीवाल, मीना चौहान, शक्ति सिंह, नरेंद्र अवस्थी, मृगेश गुप्ता, बरखा, अश्विन आदि मौजूद रहे। महिलायें पिंक रन के हेल्पलाइन नंबर 6376849364 पर संपर्क कर सकती हैं।

(Visited 28 times, 1 visits today)

Check Also

कोटा के ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट से उड़ानें 2027 में शुरू होंगी

लोकसभा अध्यक्ष एवं कोटा-बूंदी सांसद ओम बिरला ने कहा, नववर्ष में नये संकल्प के साथ …

error: Content is protected !!