Monday, 13 January, 2025

कैलाश चंद्र दलाल खाद्य पदार्थ कन्वेसिंग एजेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्वाचित

न्यूजवेव @ कोटा
खाद्य पदार्थ कन्वेसिंग एजेंट एसोसिएशन कोटा की आमसभा रविवार को भीतरिया कुंड गार्डन में हुई। इसमें एसोसिएशन के द्विवार्षिक चुनाव में धनिया ब्रोकर कैलाश चंद्र दलाल तीसरी बार भारी बहुमत से अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किये गये।

डायमंड ब्रोकर्स के हीरालाल गोचर उपाध्यक्ष, आरटी टेडिंग कॉर्पोरेशन के रतनलाल गोचर सचिव, पंडित कन्वेसर्स के नवलकिशोर शर्मा सह सचिव और गोकुल एंटरप्राइजेज के सत्यनारायण गुप्ता कोषाध्यक्ष चुने गये।

Elected team

खाद्य पदार्थ कन्वेसिंग एजेंट एसोसिएशन कोटा की कार्यकारिणी में मिथुन मित्तल (वासु ट्रेडर्स), लोकेश मंगल (मंगल ब्रोकर), पूरणमल नागर (श्री गजानन एंटरप्राइजेज), संजय गुप्ता (दलाल रामकरण गुप्ता एंड संस), कैलाश चंद शर्मा (पारस एंटरप्राइजेज), रवि खंडेलवाल ( दलाल, रामबाबू एंड संस), आलोक चित्तौड़ा (राधिका ब्रोकर्स,कोटा) एवं मिथुन मित्तल सदस्य चयनित किये गये।

हाडौती के धनिया को अंतरराष्ट्रीय निर्यात में बढावा 
नवनिर्वाचित अध्यक्ष कैलाश चंद दलाल ने कहा कि हाडौती को तिलहन, दाल-दलहन और धनिया को राष्ट्रीय स्तर पर विशेष पहचान दिलाने के लिये वे निरंतर प्रयासरत रहेेंगे। कोटा में अब तक चार नेशनल धनिया सेमिनार से धनिया के एक्सपोर्ट को बढावा मिला है। देश-विदेश के निर्यातक अब कोटा आने लगे हैं। लोकसभा अध्यक्ष एवं कोटा-बूंदी के सांसद श्री ओम बिरला स्वयं कोटा के क्वालिटीयुक्त धनिया को अंतरराष्ट्रीय निर्यात में बढावा देने का आश्वासन दे चुके हैं।
उन्होंने कहा कि कोटा में हुई एक तिलहन सेमिनार से भी क्षेत्र में तिलहन व्यापार को भी बढावा मिला है। दलहन व तिलहन व्यापारियों एवं किसानों की समस्याओं को राज्य सरकार के समक्ष उठाकर उनका समाधान करवाया जायेगा। इस अवसर पर भामाशाह मंडी के व्यवसायियों एवं ब्रोकर्स ने नवनिर्वाचित टीम का पुष्पाहार से स्वागत कर बधाई दी। सचिव रतनलाल गोचर ने सबका आभार जताया।

(Visited 557 times, 1 visits today)

Check Also

इंजीनियरिंग कॉलेज कोटा में सिल्वर जुबली एलुमनी मीट ‘रजत-ओ-संगम’ 27 से

सिल्वर जुबली  : यूएसए, ब्रिटेन, सिंगापुर, कनाडा, स्विट्जरलैंड से भी आयेंगे ओ बैच के एलुमनी …

error: Content is protected !!