Monday, 13 January, 2025

ई-सरल कोचिंग इंस्टीटयूट द्वारा ‘पढ़ो इंडिया’ मूवमेंट लांच

नये सत्र में जेईई व नीट,2023 एवं कक्षा-9वीं व 10वीं की प्रभावी तैयारी के लिये ऑनलाइन क्वालिटी कोचिंग हुई सस्ती
न्यूजवेव @ कोटा

इंजीनियरिंग एवं मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिये विद्यार्थियों को अब महंगी कोचिंग लेने की आवश्यकता नहीं रही। शिक्षा नगरी के प्रमुख कोचिंग संस्थान ‘ई-सरल’ ने जेईई एवं नीट-यूजी, 2023 एवं कक्षा-9वीं व 10वीं के विद्यार्थियों के लिये न्यूनतम कोचिंग फीस पर विशेष कोर्स ‘पढो इंडिया’ मूवमेंट लांच किया है।

ई-सरल के सह-संस्थापक एवं मैथ्स के एचओडी एन के गुप्ता ने बताया कि इस विशेष कोर्स में अनुभवी फैकल्टी द्वारा स्टडी मैटेरियल तैयार किया गया है। इस कोर्स में कक्षा-11वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों को मात्र 3200 से 3900 रूपये फीस में पूरे साल ऑनलाइन कोचिंग दी जायेगी। इसी तरह, कक्षा-9वीं एवं 10वीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिये वार्षिक फीस मात्र 1200 रू होगी।
5000 घंटे के विडियो लेक्चर
संस्थान के सह-संस्थापक एवं फिजिक्स के एचओडी आईआईटीयन सारांश गुप्ता (JEE Advanced AIR-42) ने बताया कि ई-सरल की टीचिंग मैथेडोलॉजी सभी विद्यार्थियों के लिये बेहद सरल है। उन्हें प्रत्येक विषय के एनीमेटेड विडियो के माध्यम से कंसेप्ट समझायें जायेंगे। पूरे साल में विद्यार्थी उच्च शिक्षित फैकल्टी द्वारा 5000 घंटे के विडियो लेक्चर देख व सुन सकेंगे। इस विशेष कोर्स में प्रत्येक विषयों की बेसिक से एडवांस लेवल तक तैयारी करवाई जायेगी। विद्यार्थी अपनी सुविधानुसार विडियो लेक्चर को एक से अधिक बार भी सुन व देख सकेंगे। स्टडी मैटेरियल संस्थान के एप पर उपलब्ध होगा, जिसे विद्यार्थी स्वयं प्रिंट करवा सकेंगे।

उन्होंने बताया कि JEE Main, Advanced एवं NEET-UG के नये पेेपर पैटर्न के अनुसार स्टडी मैटेरियल सहित विद्यार्थी समय-समय पर रिव्यू टेस्ट व ऑल इंडिया ओपन टेस्ट देकर अपनी परफॉर्मेंस में निरंतर सुधार कर सकेंगे। जिससे मुख्य परीक्षा में वे अच्छी रैंक से चयनित हो सके। इस कोर्स में विद्यार्थियों को ग्रुप मेंटरशिप सत्र, डाउट सॉल्विंग सुविधा, सभी प्रश्नों के डिटेल सॉल्यूशन भी दिये जायेंगे। पहली बार लांच किये गये विशेष कोचिंग मूवमेंट ‘इंडिया पढ़ो’ में कक्षा-9 से 12वीं तक एवं 12वीं उत्तीर्ण विद्यार्थी ऑनलाइन प्रवेश ले सकते हैं।
आईआईटीयन व डॉक्टर्स फैकल्टी पढ़ायेंगे 

e Saral IITian Faculty Team

ई-सरल संस्थान के चीफ एडवाइजर (JEE Advanced AIR-2) आईआईटीयन अर्पित माहेश्वरी ने बताया कि विशेष कोचिंग कोर्स ‘इंडिया पढ़ो’ में एलन के पूर्व वाइस प्रेसीडेंट व अकादमिक प्रमुख आईआईटीयन एन के गुप्ता, 35 वर्षों में 7 लाख विद्यार्थियों को मैथ्स पढा चुके हैं। आईआईटीयन सारांश गुप्ता गत 9 वर्षों से फिजिक्स पढ़ाते हुये कई विद्यार्थियों को आईआईटी में चयनित करवा चुके हैं। केमिस्ट्री के एचओडी एवं मोटिवेटर प्रतीक गुप्ता भी आईआईटीयन हैं। बायोलॉजी में एचओडी डॉ.अंशुमन अग्रवाल स्वयं MBBS व MD शिक्षित हैं। वे हजारों मेडिकल विद्यार्थियों के मेंटर हैं। NEET एक्सपर्ट डॉ शिवानी भार्गव को बायोलॉजी में 9 वर्ष का टीचिंग अनुभव है। उन्होंने कहा कि विशेषज्ञ अनुभवी फैकल्टी के विडियो लेक्चर विद्यार्थियों को आसानी से मिलने पर उनके सलेक्शन के अवसर कई गुना बढ़ जायेंगे।

(Visited 918 times, 1 visits today)

Check Also

कोचिंग स्टूडेंट्स की देखभाल हेतु ‘कोटा केयर्स’ अभियान का शुभारंभ

. जिला प्रशासन एवं कोटा स्टूडेंट वेलफेयर सोसायटी की अनूठी पहल . शहर का हर …

error: Content is protected !!