Wednesday, 17 December, 2025

अ.भा.मेड़तवाल समाज का ‘जीवन साथी परिचय सम्मेलन’ 27-28 दिसंबर को इंदौर में

अ.भा. परिचय सम्मेलन के लिये देशभर से 1150 युवक-युवतियों का पंजीयन, तैयारियां अंतिम चरण में

न्यूजवेव @ इंदौर


अखिल भारतीय मेड़तवाल (वैश्य) समाज का विवाह योग्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन 27 व 28 दिसंबर को इंदौर में आयोजित होगा। श्री मेडतवाल वैश्य समाज, इंदौर के अध्यक्ष श्री शक्तिनाथ गुप्ता व महामंत्री श्री लक्ष्मीनारायण मेड़तवाल ने बताया कि श्री मेड़तवाल सोशल ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में छोटा बांगड़दा रोड, एयरपोर्ट के पास बाबाश्री गार्डन में स्व. इंद्रदेव आर्य परिसर में बहुप्रतीक्षित दो दिवसीय विराट परिचय सम्मेलन का शुभारंभ 27 दिसंबर को प्रातः 8ः30 बजे किया जायेगा।
आयोजन समिति के संयोजक श्री गोपाल भगत ने बताया कि परिचय सम्मेलन में आने वाले प्रतिभागियों के लिये आवास, मंच, भोजन, यातायात, सुरक्षा, स्मारिका एवं पूछताछ समिति आदि की अंतिम तैयारियों की समीक्षा की गई। बाहर से आने वाले प्रतिभागियों को समाज के मांगलिक भवन एवं बाबाश्री गार्डन में ठहराने की व्यवस्था भी की गई है।

श्री मेड़तवाल सोशल ग्रुप के महामंत्री एडवोकेट श्री जगदीश चंद्र गुप्ता ने बताया कि राजस्थान एवं मध्यप्रदेश के गांव, कस्बों व शहरों में व्यवसाय करने वाले समाज के परिवारों के अतिरिक्त मुंबई, दिल्ली, अहमदाबाद, सूरत, बैंगलूरू, पुणे, गुरूग्राम, जयपुर, भोपाल, कोटा व इंदौर आदि शहरों में स्टार्टअप बिजनेस, उच्च शिक्षा या जॉब करने वाले सैकड़ों विवाह योग्य युवक-युवतियां अपने अभिभावकों के साथ भाग लेंगे। विदेशों में जॉब कर रहे समाज के युवक-युवती भी इस सम्मेलन में पहुंच रहे हैं।

परिचय स्मारिका के संयोजक श्री आर.एस.गुप्ता ने बताया कि परिचय सम्मेलन में अब तक 1150 युवक-युवतियों की प्रविष्टियां प्राप्त हो चुकी है। इस आयोजन में एक विशेष मेल-मिलाप समिति बनाई गई है जिसके सदस्य दोनों पक्षों के बीच परस्पर संवाद करवाने में मदद करेंगे। 22 दिसंबर से ‘जीवन साथी परिचय स्मारिका’ वितरित कर दी जायेगी, जिससे प्रतिभागी बायोडेटा देखकर उम्र, शिक्षा, गौत्र, व्यवसाय, जॉब, वार्षिक आय आदि का आंकलन कर उपयुक्त जीवन साथी चुन सकेंगे।

समाज में ही रिश्ता करने को प्राथमिकता दें

मंदिर श्री फलौदी माताजी महाराज प्रन्यास, खैराबाद के निर्वाचित अध्यक्ष सेठ श्री मोहनदास करोडिया, राष्ट्रीय महामंत्री श्री पुरूषोत्तम घाटिया एवं समिति के राष्ट्रीय महामंत्री श्री विष्णु प्रसाद करोडिया मंडावर ने बताया कि जीवन साथी परिचय सम्मेलन, इंदौर से समाज में गांव, कस्बों व शहरों में अच्छा व्यवसाय करने वाले परिवारों एवं जॉब करने वाले युवक-युवतियों को एक बड़ा मंच मिलेगा, जहां वे अपना परिचय देकर मनपसंद जीवन साथी का चयन कर सकेंगे। उन्होंने अभिभावकों से बच्चों के रिश्ते समाज में ही करने की अपील की है।

समाज के प्रन्यास के निर्वाचित ट्रस्टी श्री श्यामसुंदर सिंगी, विष्णुप्रसाद करोड़िया खरा सोना चाय वाले एवं श्री हरिनारायण मुंजे ने कहा कि लंबे समय बाद इंदौर में आयोजित विराट दो दिवसीय परिचय सम्मेलन को लेकर समाज के अविवाहित युवाओं में जबर्दस्त उत्साह है। समाज के युवा बिजनेस में तेजी से आगे बढ रहे हैं। कई परिवारों के बच्चे उच्च शिक्षा लेकर मेडिकल, इंजीनियरिंग, आईटी, लॉ, सीए, प्रशासनिक व सरकारी सेवाओं में उच्च पदों पर जॉब करते हुये समाज का नाम रोशन कर रहे हैं। अ.भा.नवयुवक संघ के अध्यक्ष श्री सागर गोलू भंडारी एवं श्री फलौदी महिला मंडल की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमति ममता गुप्ता ने सभी विवाह योग्य युवक-युवतियों से अपील की कि वे इंदौर परिचय सम्मेलन में पहुंचकर समाज में ही जीवन साथी चुनने को प्राथमिकता दें।

(Visited 19 times, 19 visits today)

Check Also

IPV Ideaschool Opens application for 3rd Edition of Accelerator Programme

Final 5 startups stand to get Rs 1 Crore each as pre-seed funding from IPV  …

error: Content is protected !!