Friday, 14 November, 2025

64,000 पेटेंट दाखिल कर दुनिया का छठा देश बना भारत- डॉ. जितेंद्र सिंह

55 फीसदी पेटेंट भारतीय नवप्रवर्तकों द्वारा दायर, वैश्विक नवाचार सूचकांक में देश 81वें स्थान से 38वें स्थान पर आया
न्यूजवेव @ नई दिल्ली
केआईईटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में वार्षिक टेक फेस्ट इनोटेक-25 (Inotech-25) में केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि भारत अब 64,000 पेटेंट के साथ दुनिया का छठा सबसे बड़ा पेटेंट दाखिलकर्ता बन गया है। इनमें से 55 फीसदी पेटेंट भारतीय नवप्रवर्तकों द्वारा दर्ज किए गए हैं।
डॉ.सिंह ने कहा कि यह बदलाव ‘‘देश में सबसे अनुकूल माहौल‘‘ की शुरुआत है, जो निरंतर नीतिगत हस्तक्षेपों, अनुसंधान के लिए प्रोत्साहन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सृजित सक्षम वातावरण से संभव हुआ है। आज युवा नवप्रवर्तकों को देश में अत्याधुनिक अनुसंधान करने और उच्च-मूल्य वाले पेटेंट दायर करने का अवसर मिला है। देश वैश्विक नवाचार सूचकांक में 81वें स्थान से 38वें स्थान पर पहुँच गया है।
डॉ.सिंह ने जोर दिया कि इनोटेक‘25 जैसे आयोजन अब निजी भागीदारी, गहन तकनीकी उद्यमिता और विभिन्न क्षेत्रों में नवाचार को प्राथमिकता देते हैं। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (DST) द्वारा समर्थित एक्सपो और कॉन्क्लेव उद्योग जगत के नेताओं, शोधकर्ताओं, उद्यम पूंजीपतियों और युवा उद्यमियों को एक मंच पर लाने में महत्वपूर्ण हैं, जिससे विचारों को व्यावसायिक रूप से व्यवहारिक परिणामों में तेजी से परिवर्तित किया जा सके। डॉ. जितेंद्र सिंह ने दोहराया कि भारत अब आने वाले समय में मजबूत सार्वजनिक-निजी भागीदारी से प्रेरित अगली तकनीकी छलांग लगाएगा। इस आयोजन में 20 से अधिक उद्यम पूंजीपति भागीदारी कर रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि तेजी से बदलते भारत में उद्यमिता, स्टार्ट-अप, कौशल विकास और अनुप्रयुक्त विज्ञान, सरकारी नौकरियों पर पारंपरिक निर्भरता की तुलना में कहीं अधिक अवसर प्रदान करते हैं। राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP 2020) ने छात्रों को विषय बदलने, बहु-विषयक शिक्षा प्राप्त करने और अपनी योग्यता के अनुसार कार्य करने की अनुमति देकर शैक्षणिक ढांचे को मुक्त किया है। डीएसटी द्वारा इंस्पायर फेलोशिप, मानक पुरस्कार, समर्पित महिला एवं जनजातीय विज्ञान कार्यक्रम और प्रवासी भारतीय शोधकर्ताओं को भारतीय संस्थानों से जोड़ने वाली वैभव पहल क्रांतिकारी कदम है।

(Visited 10 times, 10 visits today)

Check Also

आई स्टार्ट आइडियाथान का फाइनल 11नवंबर को कोटा में

न्यूजवेव @ कोटा  सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग , राजस्थान सरकार द्वारा आई स्टार्ट राजस्थान की …

error: Content is protected !!