Wednesday, 16 April, 2025

IMO में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे रेजोनेंस छात्र अनुभब घोषाल

60वें इंटरनेशनल मैथ्स ओलम्पियाड के लिए इंग्लेंड जायेगें

न्यूजवेव @कोटा
इस वर्ष इंग्लैंड में होने वाले 60वें इंटरनेशनल मैथ्स ओलम्पियाड में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए 6 सदस्य टीम में रेजोनेंस कोटा के छात्र अनुभब घोषाल चयनित हुये हैं। यह ओलंम्पियाड 10 से 22 जुलाई के बीच इंग्लैंड के बाथ शहर में होगा।

संस्थान के प्रबंध निदेशक आरके वर्मा ने बताया कि अनुभब घोषाल रेजोनेंस कोटा के नियमित क्लासरूम छात्र है। कोलकता के रहने वाले अनुभब कक्षा-11वीं से कोटा में रहकर पढाई कर रहे हे। इस वर्ष वे किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना (केवीपीवाय) परीक्षा में भी चयनित हुये हैं।

गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय ऑलम्पियाड के लिए प्रत्येक सब्जेक्ट में 35 विद्यार्थियों का चयन ओसीएससी (ओरियंटेषन-कम सलेक्सन केम्प) के लिए किया जाता है। इनमें से 6 विद्यार्थियों का चयन ओसीएससी शिविर के लिये होता है। जो फाइनल राउंड में देश का नाम रोशन करेंगे।

इससे पहले रेजोनेंस विद्यार्थियों ने अंतरराष्ट्रीय ऑलम्पियाड में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। वर्ष 2017 में रेजोनेंस छात्र यश संजीव ने इंटरनेशनल मैथ्स ओलम्पियाड में कांस्य पदक हासिल कर कोटा को पहला व राजस्थान को 15 वर्ष बाद मैथ्स ओलम्पियाड में पदक दिलाया था।

(Visited 220 times, 1 visits today)

Check Also

अब कोटा में हॉस्टल्स नहीं लेंगे सिक्योरिटी और कॉशन मनी

कोटा केयर्स अभियान– जिला कलक्टर डॉ.रविन्द्र गोस्वामी की सलाह पर सभी हॉस्टल एसोसिएशन एक मंच …

error: Content is protected !!