Thursday, 12 December, 2024

अब एनएच टोल टैक्स 5 से 8 % बढेगा

न्यूजवेव @ नई दिल्ली
देश मे कोरोना महामारी से आहत आम नागरिकों को चारो ओर से आर्थिक मार भी झेलनी पड़ रही है।
नेशनल हाइवे पर सड़क यात्रियों को अगले महीने से टोल प्लाजा पर अधिक जेब ढीली करनी पड़ेगी। केंद्र सरकार टोल टैक्स की दरों में 5 से 8 फीसदी तक इजाफा करने जा रही है। इससे निजी व व्यवसायिक वाहनों को अगल-अगल टोल टैक्स दरों के मुताबिक भुगतान करना होगा।

* घायलों को कैशलेस ट्रीटमेंट देने की योजना *
केंद्र सरकार सड़क हादसों में घायलों को मुफ्त इलाज (कैशलेस ट्रीटमेंट) देने की योजना को टोल टैक्स व्यवस्था से जोड़ने पर विचार कर रही है। इसके लागू होने पर टोल युक्त राष्ट्रीय राजमार्गों पर चलना बहुत महंगा हो जायेगा।

नागरिक संगठनों का कहना है कि जनप्रनिधियो पर भी टोल टैक्स लागू करना चाहिये। ऐसा करने से अन्य सड़क यात्रियों से लूट बन्द हो जायेगी। राजनेताओं को मिलीभगत से वार्ड मेम्बर, पालिकाध्यक्ष, पंच, सरपंच, प्रधान, जिला प्रमुख, जिला परिषद सदस्य, विधायक, सांसद सहित सभी जनप्रतिनिधियों को निजी यात्राओं में भी टोल टैक्स की पूरी छूट है। जबकि वे मोटी राशि के यात्रा भत्ते भी उठा रहे हैं। इतना ही नही, पूर्व जनप्रनिधि भी सरकारी छूट का लाभ ले रहे हैं। जिसका सारा भार आम जनता पर थोपा जा रहा है।

(Visited 254 times, 1 visits today)

Check Also

कॅरियर पॉइंट यूनिवर्सिटी के 700 स्टूडेंट्स को मिली उपाधियां

सीपीयू (CPU kota) के छठे दीक्षांत समारोह मे 27 छात्रों को गोल्ड एवं 23 को …

error: Content is protected !!