न्यूजवेव @ कोटा
सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग , राजस्थान सरकार द्वारा आई स्टार्ट राजस्थान की ओर से आई स्टार्ट आइडियाथॉन 2025 का कोटा संभागीय फाइनल 11 नवम्बर को इंजीनियर्स भवन , कोटा में आयोजित किया जाएगा। आई स्टार्ट आइडियाथोन का राज्यव्यापी सफल संचालन एवं क्रियान्वयन राजस्थान नॉलेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (RKCL) द्वारा किया जा रहा हैं। इसमें कोटा, बारां, बूंदी और झालावाड़ जिलों के स्कूलों और कॉलेजों की चयनित टीमें भाग लेंगी।
इस प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं में नवाचार और उद्यमिता की भावना को प्रोत्साहित करना है ताकि वे भविष्य के स्टार्टअप फाउंडर बन सकें। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कोई भी विद्यार्थी https://istart.rajasthan.gov.in/ideathon पर जाकर रजिस्टर कर सकते हैं।
आई स्टार्ट कोटा इनक्यूबेशन सेंटर ओ आई सी मनोज मीणा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विद्यार्थी अपनी टीम बनाकर तकनीकी, शैक्षणिक और सामाजिक समस्याओं के समाधन प्रस्तुत करेंगे। फिनटेक, एग्रीटेक, टेक्नोलॉजी, AI, रोबोटिक्स , हेल्थकेयर व अन्य डोमेन पर अपने आइडिया को पिच करेंगे ।
कार्यक्रम में आइडिया पिचिंग करने के साथ विद्यार्थियों को अपने नवाचार विचारों को मेंटर्स,ज्यूरी सदस्य, इंडस्ट्रलिस्ट , एंटरप्रेन्योरस के समक्ष प्रस्तुत करने का अवसर मिलेगा। सरकार की ओर से ₹50,000 की पुरस्कार राशि घोषित की गई है, जिसमें प्रथम पुरस्कार 25000 द्वितीय 15000 व तृतीय 10000 का है।
एंटरप्रेन्योर एवं स्किलॉनेशन किड्स फाउंडर राघव शर्मा ने बताया कि सरकार की इस सार्थक पहल के अंतर्गत, विद्यार्थियों में नवाचार व उन्हें नव प्रवर्तक बनाने में देश को सशक्त बनाने के लिए ये अनुपम प्रयास व सराहनीय पहल है। आइ स्टार्ट मेंटर कौस्तुभ एवं आयुष ने बताया कि कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिकारी गण, डीओआईटी, RKCL, स्किलॉनेशन एड्टेक व अन्य iStart के सफल रजिस्टर्ड स्टार्टअप, स्टूडेंट फाउंडरस, उद्योगपति, शिक्षाविद एवं नवाचार विशेषज्ञ भाग लेंगे
News Wave Waves of News



