Monday, 13 January, 2025

ओम कोठारी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में विदेशी फैकल्टी से पढ़ने का अवसर

नये कोर्सेस के लिये फिनलैंड की यूनिवर्सिटी सहित अन्य फॉरेन यूनिवर्सिटी से होंगे करार
न्यूजवेव @कोटा

ओम कोठारी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च कोटा ने देश की नई शिक्षा नीति (NEP) के तहत विद्यार्थियों को अच्छे रोजगार से जोडने एवं अंतरराष्ट्रीय एक्सपोजर देने के लिये फिनलैंड की यूनिवर्सिटी के साथ अकादमिक करार करने की घोषणा की है। जिसके तहत नये सत्र से अंतरराष्ट्रीय एक्सचेंज कार्यक्रम (IEP) प्रारंभ किया जायेगा।
संस्थान के निदेशक डॉ. अमित सिंह राठौड़ ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि संस्थान ने 30वीं वर्षगांठ के अवसर पर ‘नेक्स्ट जनरेशन लीडरशिप टेक्नोलॉजी सेंटर’ एवं ‘कॅरिअर डेवलपमेंट सेंटर’ का शुभारंभ किया है। इस नवाचार के माध्यम से कोटा में अध्ययनरत विद्यार्थियों को विदेशी यूनिवर्सिटी से समर इंटर्नशिप करने का सुनहरा अवसर मिलेगा। जिससे उन्हें वहां की कम्पनियों में जॉब के लिये प्राथमिकता मिलेगी। विदेशी यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट भी कोटा में आकर इंटर्नशिप कर सकेंगे। वे यहां के विद्यार्थियों के साथ मिलकर प्रोजेक्ट करेंगे। संस्थान में नये कोर्सेस वर्चुअल एवं ऑफलाइन दोनो मोड में रहेंगे।
ओम कोठारी फाउंडेशन सोसायटी की ट्रस्टी श्रीमती सीमा कोठारी ने बताया कि नेक्स्ट जनरेशन लीडर तैयार करने के लिये विदेशी यूनिवर्सिटी की फैकल्टी उन्हें वर्चुअल व डिजिटल तकनीक से पढायेंगे। इस सेंटर के माध्यम से विद्यार्थियों के लिये आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI), मशीन लर्निंग (ML), प्रॉडक्ट मैनेजमेंट, डेटा एनालिसिस, ब्लॉकचेन, साइबर सिक्यूरिटी आदि पर नये सत्र से सर्टिफिकेट कोर्स प्रारंभ किये जायेंगे। कॉलेज स्तर पर विद्यार्थियों को इंटरव्यू स्किल, कम्यूनिकेशन स्किल व प्रेक्टिकल लर्निंग मिलने पर वे आत्मविश्वास के साथ बडी कम्पनियों में चयनित हो सकेंगे।
साइबर सिक्यूरिटी पर तीन माह का कोर्स


निदेशक डॉ. राठौड ने बताया कि ओम कोठारी संस्थान ने डिजिटल सुरक्षा की जागरूकता बढाने के लिये साइबर सिक्यूरिटी पर तीन माह का सर्टिफिकेट कोर्स प्रारंभ किया है। इस कोर्स के लिये संकाय, उम्र या शैक्षणिक योग्यता की कोई बाध्यता नहीं है। स्कूल से कॉलेज स्तर तक कोई भी विद्यार्थी यह कोर्स कर सकता है। इसकी रियायती फीस 10 हजार रू है।
आई स्टार्ट इनक्यूबेशन सेंटर से प्रशिक्षण
संस्थान ने विद्यार्थियों में उद्यमिता विकास एवं नवाचार से जोडने के लिये राजस्थान सरकार से 5 वर्ष का एमओयू (MoU) कर आई स्टार्ट (i-Start) इनक्यूबेशन सेंटर स्थापित किया है। जहां बीबीए, एमबीए व बीटेक के विद्यार्थियों को प्रशिक्षित फैकल्टी एवं मेंटर द्वारा एंटरप्रिन्योरशिप का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस सेंटर से स्टार्टअप को बढावा मिल रहा है। फाउंडेशन सदस्य रौनक जैन ने बताया कि संस्थान के 30 वर्ष पूर्ण होने पर सीएसआर (CSR) के तहत नये सत्र में एमबीए में प्रवेश लेने वाले 30 चयनित विद्यार्थियों को प्रथम सेमेस्टर की फीस में 100 प्रतिशत छूट दी जायेगी। जिससे उन्हें फीस में 30,000 रू की बचत होगी।

(Visited 89 times, 1 visits today)

Check Also

इंजीनियरिंग कॉलेज कोटा में सिल्वर जुबली एलुमनी मीट ‘रजत-ओ-संगम’ 27 से

सिल्वर जुबली  : यूएसए, ब्रिटेन, सिंगापुर, कनाडा, स्विट्जरलैंड से भी आयेंगे ओ बैच के एलुमनी …

error: Content is protected !!