79वें स्वतंत्रता दिवस पर ‘शिक्षा महोत्सव-2025’ का दूसरा एडिशन लांच
न्यूजवेव @कोटा
79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मोशन एजुकेशन (Motion Education) ने ‘शिक्षा महोत्सव-2025’ के दूसरे संस्करण की शुरुआत की। यह सात दिवसीय डिजिटल पहल जेईई (JEE) और नीट-यूजी (NEET-UG) अभ्यर्थियों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई है।
यह अभियान 7 से 15 अगस्त, 2025 तक चलेगा। जिसके तहत इंजीनियरिंग व मेडिकल प्रवेश परीक्षाआंें की तैयारी के लिये क्लासरूम कोचिंग करने वाले स्टूडेंट्स को प्रत्येक कोर्स की फीस में 80प्रतिशत तक विशेष छूट दी जायेगी। ताकि हर वर्ग का विद्यार्थी अपने सपनों को साकार कर सके।
मोशन एजुकेशन के सीईओ और संस्थापक निदेशक नितिन विजय ने कहा कि ‘79वें स्वतंत्रता दिवस पर ‘शिक्षाा महोत्सव-2025‘ सिर्फ एक अभियान नहीं, बल्कि हमारा मिशन है। कक्षा 11वीं और 12वीं के साथ स्कूल छोड़ने वालों के लिए भी इस अभियान में छूट का लाभ दिया जायेगा।
इस अभियान में जेईई अथवा नीट की तैयारी के लिये लोकप्रिय अमृत पाठ्यक्रम, अमृत कॉम्बो पैकेज, एनसीईआरटी (NCERT) अभ्यास पुस्तकें, टेस्ट सीरीज, डाउट प्रॉब्लम सॉल्यूशन सत्र, ओलंपियाड और फाउंडेशन प्रोग्राम आदि शामिल हैं। स्टूडेंट्स को यह ऑनलाइन ऑफर कूपन कोड शिक्षा के माध्यम से उपलब्ध हो जायेगा।
उन्होंने कहा कि मोशन एजुकेशन ने हाल में कुवैत में अपना पहला अंतरर्राष्ट्रीय अध्ययन केंद्र शुरू कर अपने वैश्विक विस्तार को ग्लोबल बना दिया है। नए केंद्र कुवैत में भारतीय छात्रों को जेईई और एनईईटी के लिए समान क्वालिटी क्लासरूम कोचिंग, पर्सनल कॅरिअर गाइडेंस और ऑनलाइन एजुकेशन प्रदान करना है।