- इस वर्ष 200 करोड़ रुपए की स्कॉलरशिप और 2.5 करोड़ के नकद इनाम
- देशभर में 3 और 24 अगस्त को होगा एमटीएसई (MTSE)
न्यूजवेव @ कोटा
विश्वसनीय कोचिंग संस्थान मोशन एजुकेशन (Motion Education) ने देशभर के होनहार छात्रों के लिए मोशन टैलेंट सर्च एग्जाम (MTSE ) की घोषणा की है। यह परीक्षा कक्षा 6 से 10वीं तक के सभी और 11वी व12वीं (साइंस स्ट्रीम) के स्टूडेंट्स के लिए आयोजित होगी। एमटीएसई के माध्यम से 500 से अधिक चयनित छात्रों को मुफ्त कोचिंग देने, चयनित छात्रों को 200 करोड़ रुपए की स्कॉलरशिप, 2.5 करोड़ रुपए के नकद इनाम दिये जायेंगे। यह परीक्षा 3 और 24 अगस्त 2025 को ऑनलाइन मोड में सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक आयोजित होगी। छात्र जिस भी तिथि को परीक्षा देना चाहते हैं, उसके दो दिन पहले तक निःशुल्क रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
मोशन एजुकेशन के संस्थापक और सीईओ नितिन विजय ने बताया कि कक्षा 6 से 9वीं तक की परीक्षा सिर्फ इंग्लिश मीडियम में होगी, जबकि 10वीं से 12वीं तक के लिए हिंदी और इंग्लिश दोनों माध्यम से आयोजित की जाएगी। परीक्षा के सवाल स्टूडेंट के पिछले वर्ष की कक्षा के सिलेबस पर आधारित होंगे। तैयारी के लिए क्लास-वाइज सैंपल पेपर्स https://motion.ac.in/mtse/ वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। परीक्षा परिणाम अक्टूबर 2025 में घोषित किए जाएंगे।
जो छात्र इस परीक्षा में 40 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करेंगे, वे दूसरे चरण के लिए पात्र होंगे, जिसमें व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर स्कॉलरशिप का अंतिम निर्धारण होगा। स्कॉलरशिप और पुरस्कारों के साथ-साथ, सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह और ई-सर्टिफिकेट भी दिए जाएंगे, जिससे यह परीक्षा हर छात्र के लिए एक प्रेरणादायक और यादगार अनुभव बने।
नितिन विजय ने बताया कि एमटीएसई के जरिए मोशन का मकसद देश के कोने-कोने से उन प्रतिभाशाली छात्रों तक पहुंचना है, जिनके पास संसाधनों की कमी है, लेकिन सपनों की कोई सीमा नहीं। यह परीक्षा उनके लिए एक ऐसा मंच बनेगी, जो उन्हें सिर्फ पहचान ही नहीं, बल्कि आगे बढ़ने का स्पष्ट रास्ता भी दिखाएगी।
मोशन का प्रतिवर्ष शानदार रिजल्ट
इस वर्ष जेईई और नीट-यूजी 2025 प्रवेश परीक्षाओं में मोशन एजुकेशन के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है। जेईई-मेन, 2025 में मोशन के 4 छात्रों ने टॉप-100, 17 ने टॉप-500 और 453 छात्रों ने टॉप-10,000 के भीतर रैंक प्राप्त की। वहीं जेईई एडवांस्ड 2025 में 6 छात्रों ने टॉप-100, 23 ने टॉप-500 और कुल 47 छात्रों ने टॉप 1000 में जगह बनाई। संस्थान के कुल 6,332 छात्रों में से 3,231 छात्रों ने परीक्षा क्वालिफाई की, जिससे सफलता दर 51.02ः रही, जो कि राष्ट्रीय औसत से दोगुना है। नीट-यूजी,2025 में भी मोशन के छात्रों का प्रदर्शन शानदार रहाकृ7 छात्रों ने टॉप 100 और 18 छात्रों ने टॉप 500 रैंक प्राप्त की। राष्ट्रीय स्तर पर जहां 54.32 प्रतिशत विद्यार्थियों ने नीट एग्जाम क्वालिफाई किया जबकि मोशन के 91.2 प्रतिशत विद्यार्थियों ने यह एग्जाम क्वालीफाई किया।