Thursday, 13 November, 2025

पश्चिम बंगाल जेईई में एलन छात्र हिमांशु स्टेट टॉपर

न्यूजवेव@ कोटा

पश्चिम बंगाल के इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए आयोजित जेईई परीक्षा (WB JEE-2022) का रिजल्ट शुक्रवार को घोषित हुआ। इस प्रवेश परीक्षा में एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के क्लासरूम छात्र हिमांशु शेखर स्टेट टॉपर रहे। निदेशक बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि टॉपर हिमांशु इन दिनों कोटा में रहकर जेईई-मेन-2022 की तैयारी कर रहा है। पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड द्वारा 30 अप्रेल को आयोजित इस परीक्षा में करीब एक लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे।
आंत्रप्रिन्योर बनकर देश के लिये कुछ करूंगा
टॉपर हिमांशु शेखर ने बताया कि मैं जेईई-एडवांस्ड से आईआईटी मुम्बई, दिल्ली या कानपुर से कम्प्यूटर साइंस से बीटेक करना चाहता हूं। इसके बाद आंत्रप्रिन्योर बनकर देश के लिये कुछ नया करूंगा। वह एलन मस्क, सचिन बंसल जैसे युवा आंत्रप्रिन्योर से प्रेरित है। एनटीएसई स्टेज-1 क्लीयर कर चुका है। फिजिक्स, केमेस्ट्री व एस्ट्रोनोमी में फर्स्ट लेवल करने वाले हिमांशु ने फिजिक्स ओलम्पियाड में वेस्ट बंगाल स्टेट टॉप किया। उसने कहा कि कोटा में एलन जैसा शैक्षणिक वातावरण और कहीं नहीं है। यहां के अनुभवी फैकल्टी सही गाइडेंस देते हैं। पिता उपेन्द्र प्रसाद हावड़ा में डिप्टी स्टेशन सुप्रिंटेंडेंट और मां अनिता प्रसाद गृहिणी है।

(Visited 404 times, 1 visits today)

Check Also

एलन शौर्य वंदन प्रदर्शनी में सेना के आधुनिक हथियार देख गर्वित हुये स्टूडेंट्स

कोटा में 10 हजार से अधिक कोचिंग स्टूडेंट्स ने भारतीय सेना की आधुनिक तकनीक को …

error: Content is protected !!