Monday, 13 January, 2025

शहीदों की याद में कोटा में निकाली अहिंसा यात्रा

संभागीय आयुक्त ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
न्यूजवेव@ कोटा
आजादी के अमृत महोत्सव एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती समारोह के तहत मंगलवार को शहर में शहीद दिवस के अवसर पर अहिंसा यात्रा निकाली गई। जिला मुख्यालय पर सीवी गार्डन से शहीद स्मारक तक अहिंसा यात्रा को संभागीय आयुक्त कैलाशचन्द मीणा, गांधी जयंती समारोह समिति के संयोजक पंकज मेहता, महापौर मंजू मेहरा एवं जिला कलक्टर उज्ज्वल राठौड़ ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।


अहिंसा यात्रा छत्रविलास गार्डन से प्रारम्भ होकर उम्मेद क्लब, महाराव उम्मेदसिंह स्टेडियम से जेडीबी कॉलेज होकर अंटाघर स्थित शहीद स्मारक पहुंची जहां देश पर न्यौछावर हुये अमर शहीद भगतसिंह, राजगुरू एवं सुखदेव के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की गई तथा शहीदों की याद में 2 मिनट मौन धारण किया गया।
कार्यक्रम में महापौर कोटा उत्तर श्रीमती मंजू मेहरा, उप महापौर सोनू कुरैशी, अतिरिक्त कलक्टर शहर आरडी मीणा, आयुक्त नगर निगम वासुदेव मालावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण जैन, उपाधीक्षक पुलिस यातायात कालूलाल, उपाधीक्षक पुलिस शंकरलाल मीणा, उपसचिव यूआईटी मोहम्मद ताहिर, कुलसचिव कृषि विश्वविद्यालय ममता तिवारी, गांधी जंयती समारोह समिति के उपसंयोजक संदीप दिवाकर, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी हजारी लाल शिवहरे, जिला शिक्षा अधिकारी गंगाधर मीणा, स्काउट सचिव यज्ञदत्त हाड़ा, सीईओ प्रदीप चित्तौड़ा, खेल प्रशिक्षक अजीम पठान, मीनू सोलंकी, बाल कल्याण समिति के सदस्य अरूण भार्गव, नगर निगम के पार्षद, विभिन्न सरकारी अधिकारी, कर्मचारी, विभिन्न खेल संघों के खिलाड़ी, नेहरू युवा केन्द्र, स्काउट के छात्र-छात्राएं एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
नई पीढी भी गांधी के विचारों से जुडे़


संभागीय आयुक्त ने कहा कि आजादी का पर्व आज हम शहीदों के बलिदान के कारण ही मना पा रहे हैं इनका बलिदान आने वाली पीढ़ियों को सदैव प्रेरणा देता रहेगा। उन्होंने कहा कि भारत की आजादी में महात्मा गांधी के अंहिसा एवं सत्य के प्रयोग के सिद्धांत को सम्पूर्ण विश्व आज भी प्रेरक मानता है इसी प्रकार शहीद भगतसिंह, राजगुरू एवं सुखदेव का देश प्रेम एवं समानता के सिद्धांत महात्मा गांधी के विचारों से प्रभावित थे।
महात्मा गांधी जयंती समारोह समिति के संयोजक पंकज मेहता ने शहीदों के बलिदान को नमन करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों को नई पीढ़ियों से जोड़े जाने की महती आवश्यकता है ताकि वे अपने देशभक्तों के संस्कारों से सीख ले सकें और जीवन में धारण कर सकें। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप प्रदेश भर में इस तरह के आयोजन किए जा रहे हैं। इसका उद्देश्य नई पीढ़ी को अपनी इस विरासत से जोड़ना है।

(Visited 379 times, 1 visits today)

Check Also

इंजीनियरिंग कॉलेज कोटा में सिल्वर जुबली एलुमनी मीट ‘रजत-ओ-संगम’ 27 से

सिल्वर जुबली  : यूएसए, ब्रिटेन, सिंगापुर, कनाडा, स्विट्जरलैंड से भी आयेंगे ओ बैच के एलुमनी …

error: Content is protected !!