न्यूजवेव @ कोटा
JCI राजस्थान का वार्षिक अधिवेशन कोटा के होटल पाम पैसिफिक में संपन्न हुआ। JCI कोटा डायनेमिक के अध्यक्ष सुशील माहेश्वरी ने बताया कि अधिवेशन में सीए कनिका जैन राठी को JCI के प्रतिष्ठित एकलव्य पुरस्कार से सम्मानित किया किया। मुख्य अतिथि JCI के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंशु सर्राफ, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विकास गुगलिया, प्रांतीय अध्यक्ष अनीश माहेश्वरी द्वारा यह सम्मान प्रदान किया गया। एकलव्य पुरस्कार प्रशिक्षण क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को प्रदान किया जाता है।
कनिका जैन ने पिछले 11 वर्षो में प्रशिक्षण क्षेत्र में देश-विदेश में कई सेमिनार ली हैं। उन्होंने गाँव के सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, मजदूरों, फैक्ट्री में कार्य करने वाले श्रमिकों से लेकर कई प्रमुख उद्योगों एवं अन्य बड़ी संस्थाओं में अपनी प्रशिक्षण सेवाएं दी हैं।
कोरोना महामारी के दौरान सीए कनिका राठी ने ऑनलाइन सत्र लेकर जागरूकता पैदा की। जिससे लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने उन्हें अहिंसा जैन गौरव से सम्मानित किया। जैन ने इस सम्मान का श्रेय गुरु सीए प्रीतम गोस्वामी, वरिष्ठ प्रशिक्षक योगेश चांडक, गौरव माहेश्वरी एवं परिजनों को दिया। कार्यक्रम में कोटा डायनेमिक के अंशुल राठी, प्रदीप जैन, कमल गोयल, नेहा गोयल, सुमन माहेश्वरी, प्रीती जैन, विनीता गोस्वामी, अमित शर्मा, नेहा अवस्थी, स्वाति शर्मा, आदि सदस्य शामिल हुये।
JCI कोटा डायनेमिक की कनिका राठी एकलव्य पुरस्कार से सम्मानित
(Visited 337 times, 1 visits today)