Thursday, 18 September, 2025

जेईई-एडवांस्ड,2024 में एलन छात्र वेद लाहोटी बने ऑल इंडिया टॉपर

आईआईटी मद्रास द्वारा 14 दिन में रिजल्ट घोषित, एलन की द्विजा पटेल बनी गर्ल्स टॉपर
न्यूजवेव @नईदिल्ली/कोटा

आईआईटी मद्रास ने 26 मई को हुई जेईई-एडवांस्ड परीक्षा का रिजल्ट मात्र 14 दिन बाद रविवार 9 जून को घोषित कर दिया। इस वर्ष 1,91,283 पंजीकृत विद्यार्थियों से 1,80,200 ने यह परीक्षा दी। जिसमें से 48,248 को 23 आईआईटी संस्थानों में प्रवेश के लिये क्वालिफाई घोषित किया गया है। इसमें 40,284 छात्र एवं 7,964 छात्रायें चयनित हुये हैं। जबकि गत वर्ष 1,80,372 में से 43,769 क्वालिफाई हुये थे। इस वर्ष 4479 परीक्षार्थी अधिक क्वालिफाई हुये है।


आईआईटी मद्रास द्वारा जारी ऑल इंडिया मेरिट सूत्री में इस वर्ष एलन कोटा के कोचिंग छात्र इंदौर निवासी वेद लोहाटी ने ऑल इंडिया रैंक-1 प्राप्त की। उसने 360 में से सर्वाधिक 355 अंक हासिल किये। गर्ल्स केटेगरी में छात्रा द्विजा धर्मेश कुमार पटेल गर्ल्स टॉपर रही, जिसे 360 में से 322 अंक प्राप्त हुये। मेरिट सूची में रैंक-2 पर आदिल, रैंक-3 पर भोगलपल्ली संदेश, रैंक-4 पर रिदम केडिया, रैंक-5 पर पुट्टी कुशल कुमार, रैंक-6 पर राजदीप मिश्रा, रैंक-7 पर द्विजा पटेल, रैंक-8 पर कोडुरी तेजेश्वर, रैंक-9 पर धविन हेमंत दोषी, रैंक-10 पर अल्लादा बोना सिद्विक सुहास सफल रहे।
देश के 23 आईआईटी संस्थानों में गत वर्ष 17,385 सीटें थी, जिसमें से 13,918 पर छात्रों को एवं 3422 पर छात्राओं को प्रवेश दिया गया था। इस वर्ष आईआईटी में 10 प्रतिशत सीटें बढने की उम्मीद है। याद दिला दें कि जेईई-मेन से इस वर्ष 2.50 लाख शीर्ष परीक्षार्थियों को जेईई-एडवांस्ड के लिये क्वालिफाई घोषित किया गया था, लेकिन इनमें से कुल 70 हजार इस कठिन प्रवेश परीक्षा में शामिल नहीं हुये। जेईई-एडवांस्ड का रिजल्ट घोषित होने पर कोटा के कोचिंग संस्थानों में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने ढोल पर झूमते हुये सफलता का जश्न मनाया।
एलन से टॉप-10 में 4 व टॉप-100 में 43 सितारे


एलन कॅरिअर इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक डॉ. राजेश माहेश्वरी ने बताया कि जेईई-एडवांस्ड में संस्थान के क्लासरूम छात्र वेद लाहोटी ने 360 में से सर्वाधिक 355 अंक प्राप्त कर  AIR-1  में नया इतिहास रच दिया है। उसने 98.61 प्रतिशत स्कोर अर्जित कर अब तक रिकार्ड ब्रेक किया है। मेरिट में AIR-4 पर संस्थान के क्लासरूम छात्र रिदम केडिया, AIR-6 पर क्लासरूम छात्र राजदीप मिश्रा एवं AIR-7 पर द्विजा पटेल को सफलता मिली है, जो गर्ल्स टॉपर भी रहीं। उन्होने बताया कि एलन से टॉप-100 में 43 स्टूडेंट्स का सलेक्शन एक नया कीर्तिमान है। इसमें कुल सलेक्शन के लिये रिजल्ट देखने का क्रम जारी है।

जोसा काउंसलिंग 10 जून से
एलन के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा के अनुसार, आईआईटी एवं एनआईटी संस्थानों में प्रवेश के लिए जोसा ऑनलाइन काउंसलिंग 10 जून से प्रारम्भ होगी। यह काउंसलिंग 10 जून से 26 जुलाई के मध्य 5 राउंड में पूरी होगी। काउंसलिंग में सफल विद्यार्थियों को 23 IIT, 32 NIT, 26 IIIT एवं 40 GFTI सहित 121 संस्थानों की 600 से अधिक कॉलेज व ब्रांचेज को अपनी रैंक के अनुसार प्राथमिकता के घटते क्रम में भरना है।

टॉपर्स टॉक-
मुझे मैथ्स का हर सवाल हल करना पसंद है- वेद लाहोटी


एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के क्लासरूम छात्र वेद लाहोटी ने जेईई-एडवांस्ड का रिकॉर्ड ब्रेक करने की जिद की और उसे पूरा कर दिखाया। उसने 360 में से 355 अंक प्राप्त कर रैंक-1 पर कब्जा किया। जेईई-मेन में उसने 300 में से 295 अंक अर्जित कर एआईआर-119 प्राप्त की है। कक्षा-10वीं 98.6 प्रतिशत और कक्षा-12वीं में 97.6 प्रतिशत प्राप्तांक से उसने अपनी योग्यता को साबित किया। वेद हर बात का तार्किक जवाब लेने में विश्वास रखता है। जेईई-एडवांस्ड में दो सवाल गलत हुए हैं तो उसने चुनौती दी कि ये कैसे गलत हुए। इंदौर में उसकी मां जया गृहिणी और पिता योगेश लाहोटी रिलायंस जीओ में कंस्ट्रक्शन मैनेजर हैं। वेद ने बताया कि मुझे मैथ्स में हर सवाल हल करना पसंद है। उसे शतरंज व क्रिकेट खेलने का शौक है। उसे मां जया और नाना आर सी सोमानी ने आगे बढने के लिये प्रेरित किया। वह कोटा में पढ़ना चाहता था। उसने इंदौर से कक्षा-10 पास करके कोटा में जेईई की तैयारी की और कीर्तिमान बनाने में सफल रहा।

(Visited 218 times, 1 visits today)

Check Also

मेड़तवाल समाज को डिजिटल तकनीक से जोड़ने की ऐतिहासिक पहल

नवाचार : ‘Medatwal Connect’ एप से विवाह योग्य जीवनसाथी ढूंढने की प्रक्रिया होगी आसान, सभी …

error: Content is protected !!