Monday, 13 January, 2025

जेईई-एडवांस्ड-2018 में प्रणव ऑल इंडिया टॉपर, कोटा की मीनल गर्ल्स केटेगरी में शीर्ष रैंक पर

रिजल्ट से खुशियों की मल्हार :
– 23 आईआईटी की 11,279 सीटों पर होंगे दाखिले
– 1.55 लाख परीक्षर्थियों में से 18,138 हुए कामयाब,
– चयनित परक्षार्थियों में 16,062 छात्र एवं 2076 छात्राएं
– टॉप-10 व दिव्यांग केटेगरी में भी गर्ल्स ने दिखाया टेलेंट
– कोटा कोचिंग का टॉप-10 में 5 और टॉप-100 में 54से अधिक रैंक पर वर्चस्व।
– आईआईटी,दिल्ली एवं कानपुर जोन टॉपर भी कोटा से।

अरविंद

न्यूजवेव कोटा

पहली बार ऑनलाइन मोड में हुई जेईई-एडवांस्ड,2018 में पंचकुला के छात्र प्रवण गोयल ने ऑल इंडिया टॉपर का खिताब जीता। उसने 360 में से सर्वाधिक 337 अंक (93.61 प्रतिशत) प्राप्त किए। 12वीं बोर्ड में भी उसने 97.2 प्रतिशत अंकों से टॉप किया। आईआईटी रूडकी जोन टॉपर प्रणव आईआईटी बॉम्बे से सीएस में बीटेक करेगा।

रिजल्ट घोषित होते ही एजुकेशन सिटी में खुशियों के ढोल बज उठे। विजयी उल्लास के साथ शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने मिलकर सफलता का जश्न मनाया। कोटा के कोचिंग संस्थानों से टॉप-10 में 5 रैंक पर विद्यार्थियों ने बाजी मारी, जबकि टॉप-100 में 54से अधिक विद्यार्थी सफल रहे।

वायब्रेंट से रैंक-2 व ऑल इंडिया गर्ल्स टॉपर का कीर्तिमान

एआईआर-2 पर चयनित वायब्रेंट एकेडमी, कोटा का क्लासरूम छात्र साहिल जैन ने 326 अंकों के साथ आईआईटी, दिल्ली जोन टॉपर होने का कीर्तिमान रचा। कोटा की छात्रा मानसी पारख 318 अंकों के साथ रैंक-6 पर चयनित हुई। उसने ऑल इंडिया गर्ल्स टॉपर होने का गौरव हासिल किया। चार वर्ष तक वायब्रेंट एकेडमी से कोचिंग लेते हुए उसने मॉक टेस्ट देकर इम्प्रूव किया। संस्थान के विद्यार्थियों ने लगातार तीसरे वर्ष कोटा में शीर्ष रैंक पर रहते हुए टॉप-100 में 7 रैंक पर कब्जा किया।

रेजोनेंस से टॉप-5 में 1, 50 में 5 व टॉप-100 से 7 चयन

रेजोनेंस के प्रबंध निदेशक आर.के.वर्मा के अनुसार क्लासरूम छात्र पवन गोयल ने 320 अंकों से एआईआर-4 हासिल की।  संस्थान के टॉप-5 में 1, टॉप-50 में 5 और टॉप-100 में 7 विद्यार्थी क्लासरूम कोचिंग से है। टॉप-100 में पवन गोयल रैंक-4, सायान्तन पाल रैंक- 34, शशांक रॉय रैंक-39, उत्कर्ष अग्रवाल रैंक- 45, सुखमनजीत सिंह रैंक-46 एवं हरीश यादव रैंक-99 पर चयनित हुए हैं। ये सभी रेजोनेंस के रेगुलर क्लासरूम प्रोग्राम विद्यार्थी हैं। साथ ही शार्ट टर्म कोर्स के जतिन मुंजाल रैंक-70 पर सफल रहे। रेजोनेंस उदयपुर सेंटर से उज्जवल सोनी रैंक-887, पटना केंद्र से चिरान्सु तनेजा रैंक-128, चन्द्रपुर

एलन से टॉप-30 पर 11 एवं टॉप-100 रैंक में 30 विद्यार्थी

एलन कॅरिअर इंस्टीट्यूट के निदेशक राजेश माहेश्वरी के अनुसार, संस्थान से रैंक-9 पर कोटा के लय जैन व रैंक-10 पर नील आर्यन गुप्ता सफल हुए। संस्थान से टॉप-30 पर 11 एवं टॉप-100 रैंक में 30 विद्यार्थी चुने गए। इनमें रैंक-12 पर अभिनव कुमार, रैंक-13 पर सौम्य गोयल, रैंक-17 पर शुभम गुप्ता, रैंक-21 पर करण अग्रवाल, रैंक-22 पर विपुल अग्रवाल, रैंक-23 पर नवनील सिंघल, रैंक-24 पर आदित्य अग्रवाल, रैंक-29 पर पार्थ लतूरिया एवं रैंक-30 पर भास्कर गुप्ता सहित टॉप-100, टॉप-500 से 1000 रैंक तक संस्थान के कई छात्रों ने सफलता का परचम लहराया।

नुक्लियस एजुकेशन से टॉप-100 में 8, आयुष एससी टॉपर


नुक्लियस एजुकेशन के निदेशक विशाल जोशी एवं अमरनाथ आनंद ने बताया कि संस्थान के टॉप-50 में 3 व टॉप-100 में 8 विद्यार्थी चयनित हुए हैं। क्लासरूम छात्र आयुष कदम एआइआर-78 के साथ ही एससी केटेगरी में ऑल इंडिया टॉपर व कानपुर जोन टॉपर भी रहे। रैंक-20 पर बारां के शशांक अग्रवाल, रैंक-27 पर राघव राज, रैंक-32 पर श्रेया पाठक, रैंक-61 पर सिद्धांत चौधरी, रैंक-82 पर सार्थक बेहरा, रैंक-67 पर अनीश्वर एवं रैंक-91 पर एंड्रयू चयनित हुए।

कॅरिअर पॉइंट से टॉप-50 में 2 छात्र

अनुराग कुमार
अर्चिशमन बिश्वास

कॅरिअर पॉइंट के प्रबंध निदेशक प्रमोद माहेश्वरी ने बताया कि स्टूडेंट आर्चिष्मान बिश्वास ने एससी वर्ग में रैंक-17 तथा ओबीसी वर्ग में अनुराग कुमार ने रैंक-48 हासिल की। रैंक-2016 पर रवि कुमार, रैंक-168 पर हर्ष कुमार राज सहित शीर्ष 1000 में 55 विद्यार्थी क्वालिफाई हुए हैं।
दो परिवारों के 4 जुड़वां बेटे चयनित
कॅरिअर पॉइंट से बिहार के दो परिवारों के 4 जुड़वां बेटों ने जेईई-एडवांस्ड में चयनित होकर आईआईटी में पहुंचने का सपना साकार किया है। बिहार के विद्यार्थी हर्ष व आदर्श तथा गोविंद जैन व गोपाल जैन जुड़वां भाई है। जुड़वां भाई हर्ष ने रैंक-168 एवं आदर्श रैंक-704 अर्जित की। इसी तरह, राज्य के दो और जुडवा भाई गोबिंदा जैन ने रैंक-176 व गोपाल जैन ने रैंक-653 रैंक प्राप्त की।

राव आईआईटी एकेडमी से टॉप-100 में 5 चयनित
राव आईआईटी एकेडमी चेयरमेन डॉ.बी.वी.रॉव ने दावा किया कि जेईई-एडवांस्ड के टॉप-100 रैंक में संस्थान के 5 विद्यार्थी सफल हुए हैं। इसमें रैंक-29 पर पार्थ लतूरिया, रैंक- 33 पर अर्जुन काशेटीवार, रैंक-58 पर पुलकित अग्रवाल, रैंक-69 पर हार्दिक अग्रवाल एवं रैंक-93 पर श्रेयांस नागौरी चयनित हुए हैं। संस्थान से कुल 1409 विद्यार्थी क्वालिफाई हुए है।कॅरिअर पॉइंट से रैंक-47 पर अनुराग कुमार एवं एसीसी वर्ग में रैंक-17 पर अर्चिशमन बिश्वास चयनित हुए। अन्य रैंकों पर भी संस्थान के विद्यार्थियों को सफलता मिली है। कोटा से बंसल क्लासेस, मोशन आईआईटी के विद्यार्थी भी चयनित हुए हैं।

आयूष कदम एसीसी टॉपर

  • न्यूक्लियन एजुकेशन कोटा के छात्र आयुष कदम एआईआर-78 के साथ एससी वर्ग में ऑल इंडिया टॉपर व आईआईटी कानपुर जोन टॉपर रहे।
  • एसटी वर्ग में हैदराबाद के जटोथ शिव तरूण टॉपर रहे।
  • कोटा की छात्रा मानसी पारख रैंक-6 पर ऑल इंडिया गर्ल्स टॉपर रही।
  • दिव्यांग केटेगरी में पटियाला की मनन गोयल टॉपर रही।

किस वर्ग में कितने क्वालिफाई हुए

  • जेईई-एडवांस्ड में सीटों से 1.6 गुना अधिक 18,138 विद्यार्थी क्वालिफाई घोषित किए गए।
  • इनमें 16,062 छात्र एवं 2076 छात्राएं हैं।
  • सामान्य वर्ग के 8,794, ओबीसी के 3140, एससी के 4709 एवं एसटी के 1495 विद्यार्थी चुने गए हैं।
  • पहला मौका है जब आईआईटी में ओबीसी  से केवल 3140 विद्यार्थी ही क्वालिफाई हुए हैं।

कटऑफ 2 अंक नीचे रहा
जेईई-एडवांस्ड में सामान्य वर्ग का कटऑफ 126 अंक रहा, जबकि गत वर्ष कटअॅाफ 128 अंक था। ओबीसी में कटऑफ 114 अंक व एससी, एसटी व दिव्यांग में कटआफ 63 अंक रहा।

1.6 गुना क्वालिफाई किए
आईआईटी ने इस वर्ष 23 आईआईटी में 291 सीटें बढ़ाकर कुल 11,279 सीटें घोषित की हैं। इस वर्ष कुल 800 सीटें गर्ल्स के लिए आरक्षित रहेंगी। येे सीटें आईआईटी में सुपर न्यूमरेरी आधार पर बढाई गई हैं। आईआईटी, कानपुर द्वारा जारी रिजल्ट के अनुसार, कुल सीटों की तुलना में 1.6 गुना अधिक परीक्षार्थी क्वालिफाई किये गए हैं। कुल 1,55,158 परीक्षार्थियों में से 18,138 को क्वालिफाई घोषित किया गया। 15 जून से 25 जून तक जोसा वेबसाइट पर पंजीयन एवं च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

ऑल इंडिया कॉमन मेरिट सूची
रैंक         स्टूडेंट             शहर
रैंक-1    प्रणव गोयल,      पंचकुला
रैंक-2   साहिल जैन,        कोटा
रैंक-3   कैलाश गुप्ता,      दिल्ली
रैंक-4   पवन गोयल,        जयपुर
रैंक-5   मयूरी सिवाकृष्ण मनोहर, विजयवाड़ा
रैंक-6   मीनल जैन           कोटा
रैंक-7   केवीएस हेमंत कुमार, विशाखापट्टनम
रैंक-8   रिषी अग्रवाल,     बाम्बे
रैंक-9   लय जैन,             कोटा
रैंक-10  नील आर्यन गुप्ता, चंडीगढ़

(Visited 422 times, 1 visits today)

Check Also

आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए भीतर आग पैदा करो- पीयूष गोयल

17वें बीएमएल मुंजाल पुरस्कार समारोह में 6 कंपनियों को मिले उत्कृष्टता पुरस्कार न्यूजवेव @नई दिल्ली …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!