न्यूजवेव @ नई दिल्ली
आई एम ए (IMA) के नेशनल हेडक्वार्टर दिल्ली में आयोजित एक भव्य समारोह के दौरान कोटा की प्रोफेसर डॉ. मीनाक्षी शारदा को उनकी अकादमिक उपलब्धियों पर राष्ट्रीय स्तर पर एकडेमिक अवार्ड से सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय स्तर पर पाँच केटेगरी में पूरे देश से कुल 175 चुनिंदा चिकित्सकों ने राष्ट्रीय पुरस्कार हेतु आवेदन किये थे, जिनमें स्क्रूटिनी कमेटी द्वारा प्रत्येक केटेगरी में पाँच डॉक्टर्स को नामित किया गया। राजस्थान से केवल एकमात्र अवार्ड डॉ. मीनाक्षी शारदा को प्राप्त हुआ है।
डॉ बीसी राय के जन्मदिन पर 1 जुलाई को पूरे देश में आईएमए की शाखाओं द्वारा डॉक्टर्स डे मनाया जाता है। ’डॉक्टर्स डे’ के उपलक्ष्य में मुख्यालय पर आयोजित इस समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय विज्ञान एवं तकनीकी मंत्री डॉ जितेन्द्र सिंह रहे। पूर्व में प्रधानमंत्री के कार्यालय मंत्री रहे डॉ. सिंह स्वयं कश्मीर में प्रख्यात समाज सेवी, चिकित्सक व मेडिकल टीचर रहे हैं। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि दिल्ली से विधायक डॉ अनिल गोयल विधायक रहे जो एक प्रखर वक्ता हैं।
समारोह की अध्यक्षता आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ दिलीप भानुशाली ने की। पूर्व अध्यक्ष डॉ असोकन (केरल) आगामी अध्यक्ष डॉ अनिल नायक (गुजरात) ने भी कार्यक्रम में चिकित्सकों को सम्बोधित किया। राष्ट्रीय महासचिव डॉ सरबरी दत्ता (कोलकाता) ने अतिथियों का स्वागत किया और कोषाध्यक्ष डॉ पीयूष जैन (दिल्ली) ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर देश के विभिन्न राज्यों से आए अवार्ड विजेताओं एवं आईएमए लीडर्स ने कार्यक्रम में भाग लिया।