Thursday, 12 December, 2024

डॉ.अशोक शारदा आईएमए राजस्थान के अध्यक्ष बने

सीकर के डॉ.पी.सी.गर्ग आईएमए के प्रदेश सचिव चुने गये
न्यूजवेव @ जयपुर/कोटा
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के राजस्थान चेप्टर में कोटा के वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ.अशोक शारदा नये सत्र से अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं। सीकर के डॉ पी.सी.गर्ग आईएमए के प्रदेश सचिव बनाये गये हैं। डॉक्टर्स एसोसिएशन आईएमए राजस्थान के अध्यक्ष पर कोटा को पहली बार यह अवसर मिला है। शहर के सरकारी एवं निजी क्षेत्र के चिकित्सकों ने आईएमए राजस्थान में उनकी नियुक्ति पर बधाई देते हुये कोटा के लिये गौरवपूर्ण बताया।

Dr PC Garg

डॉ.शारदा चिकित्सकों, रोगियों एवं परिजनों के बीच स्वस्थ, संतुलित एवं मर्यादित व्यवहार के पक्षधर रहे हैं। वे कई बार चिकित्सा विज्ञान के अंतराराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय मेडिकल कॉन्फ्रेंस में प्रखर व्याख्यान दे चुके हैं। इससे पूर्व उन्होंने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कोटा, आई.ए.पी, कोटा, एन.एम.ओ, कोटा में अध्यक्ष पद पर रहते हुये कोटा को नई पहचान दी। संभागीय मुख्यालय पर डॉ.शारदा 1989 से अनुभवी बाल रोग विशेषज्ञ के रूप में नवजात शिशुओं एवं बच्चों को अपनी अमूल्य सेवाएं दे रहे हैं। वे शारदा चिल्ड्रन हॉस्पिटल और मैत्री हॉस्पिटल के निदेशक होने के साथ कई सामाजिक संस्थाओं से भी जुडे़ हैं।

(Visited 745 times, 1 visits today)

Check Also

राजस्थान में 13 नवंबर को होगी गौ विज्ञान परीक्षा

सरसंघचालक डॉ मोहन राव भागवत ने किया पोस्टर विमोचन, 16 लाख से अधिक विद्यार्थी भाग …

error: Content is protected !!