Thursday, 12 December, 2024

बारां जिले को 5 नई एम्बुलेंस की सौगात

विधायक कोष से बारां, अंता, सीसवाली, मिर्जापुर, सहरिया सीएसी में गम्भीर रोगियों को निशुल्क मिलेगी एम्बुलेंस।
न्यूजवेव @ बारां

बारां जिले में ग्रामीण क्षेत्रो तक चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। बुधवार को प्रदेश के खनन व गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया के नेतृत्व में विधायक पानाचंद मेघवाल एवं निर्मला साहरिया द्वारा बारां, अंता एवं किशनगंज विधानसभा क्षेत्रों के लिए पांच अत्याधुनिक एम्बुलेंस जिला चिकित्सा विभाग को सौप दी गई। इस अवसर पर बारां के जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं जिला चिकित्सा अधिकारी सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

बारां जिले के गम्भीर रोगियों को यह निःशुल्क सुविधा मिलने से नागरिकों ने मंत्री प्रमोद भाया एवं विधायकों का आभार जताया। नागरिक संगठनों ने बताया को कोरोना महामारी के दौरान बारां जिले के गम्भीर रोगियों को गांवों से जिला अस्पताल तक पहुंचाने के लिए सीएससी अस्पतालों में एम्बुलेंस का अभाव था, इस कमी को मंत्री प्रमोद भाया ने पूरा करके आम जनता को बड़ी सौगात दी है।

(Visited 364 times, 1 visits today)

Check Also

राजस्थान में 13 नवंबर को होगी गौ विज्ञान परीक्षा

सरसंघचालक डॉ मोहन राव भागवत ने किया पोस्टर विमोचन, 16 लाख से अधिक विद्यार्थी भाग …

error: Content is protected !!