Wednesday, 9 July, 2025

बारां में श्री हनुमान जन्मोत्सव पर द्वितीय पदयात्रा आज

न्यूजवेव @ बारां
श्री बड़ां बालाजी जनकल्याण समिति, बड़ां द्वारा श्री हनमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर शनिवार को पूज्य संतश्री कोकिल बाबा महाराज के सान्निध्य में एक दिवसीय महोत्सव आयोजित किया जा रहा है।

समाजसेविका श्रीमती उर्मिला जैन भाया ने बताया कि समिति की ओर से शनिवार को दोपहर 1 बजे बारां के प्रताप चैक से बड़ां के बालाजी मंदिर तक द्वितीय विशाल पदयात्रा निकाली जाएगी। इस अवसर पर बड़ां बालाजी धाम परिसर में विशेष सजावट की गई है। सायं 6 बजे से मंदिर परिसर में महाप्रसादी एवं मांगलिक भोग का आयोजन होगा, जिसमें आसपास के गांवों से हजारों श्रद्धालु उत्साह से भाग लेंगे ।

उन्होंने बताया कि शाम 7 बजे भक्तिमय वातावरण में संगीतमय सुंदरकांड का सामूहिक पाठ होगा। रात्रि 8ः30 बजे महाआरती एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा।

(Visited 493 times, 1 visits today)

Check Also

500 पौधे लगाओ तो ट्यूबवेल, एक साल का वृक्ष बनने पर 5 लाख रू की इंटरलॉकिंग

शिक्षा व पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने हरियालो राजस्थान के लिये किया नवाचार न्यूजवेव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!