न्यूजवेव @ कोटा
श्री हनुमान जन्मोत्सव पर शहर में चारों ओर भक्तिरस गूंजायमान रहा। गोदावरीधाम, रंगबाड़ी बालाजी, धोकडे़ वाले बालाजी, श्रीराम मंदिर, श्री नर्वदेश्वर मंदिर सहित सभी देवालयों में सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ में हजारों श्रद्धालु शामिल हुए।
शनिवार सुबह कई क्षेत्रों में हनुमानजी के जन्मोत्सव पर भव्य शोभायात्राएं निकाली गईं। सभी मंदिरों में देर रात तक दर्शनार्थियों का कतारें लगी रहीं। बडी संख्या में जगह-जगह भंडारे एवं प्रसादी वितरण के आयोजन किए गए।
कोटा जंक्शन स्थित श्री नर्वदेश्वर महादेव मंदिर में हनुमान महाराज की पूजा अर्चना के साथ स्वर्ण का चोला चढ़ाया गया।