चिकित्सकों व मरीजों के परिजनों के बीच मधुर संबंध एवं डॉक्टर्स की समस्याओं को प्राथमिकता से हल करेंगे
न्यूजवेव @ कोटा
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) कोटा के वार्षिक चुनाव में बुधवार को शहर के वरिष्ठ न्यूरोलॉजिस्ट डॉ.संजय जायसवाल निर्विरोध अध्यक्ष चुने गये। आईएमए हॉल नयापुरा में हुये चुनाव में चुनाव अधिकारी डॉ.जे.के.सिंघवी ने बताया कि उपाध्यक्ष पद पर पैथोलॉजिस्ट डॉ.अंशु सरदाना, सचिव डॉ.अमित व्यास, कोषाध्यक्ष डॉ.ज्योति डंग, संयुक्त सचिव डॉ.जुझर अली एवं डॉ. अखिल अग्रवाल चुने गये।
IMA सदस्यों ने नव निर्वाचित कार्यकारिणी का पुष्पाहार से स्वागत किया। नव निर्वाचित अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने कहा कि शहर में सरकारी एवं निजी क्षेत्र में सेवारत चिकित्सकों की समस्याओं को प्राथमिकता से हल करना उनका लक्ष्य रहेगा। कोटा में चिकित्सा क्षेत्र से जुडी विभिन्न सेमिनार आयोजित कर विशेषज्ञ चिकित्सकों के व्याख्यान कराये जायेंगे, जिससे मेडिकल साइंस में नवाचारों एवं रिसर्च का लाभ आम जनता को मिल सके। अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी शहर से गांवों तक चिकित्सकों को पहुंचाई जायेगी।
डॉ. जायसवाल ने कहा कि कोटा शहर में चिकित्सकों एवं मरीज व उनके परिजनों के बीच हमेशा स्वस्थ व मधुर सम्बंध बने रहें, इसके लिये संवाद कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष डॉ. एस. सान्याल, डॉ. प्रतिमा जायसवाल, डॉ. योगेश गौतम, डॉ. कौशल गौतम, डॉ. जसवंत सिंह, डॉ.केवल डंग, डॉ. जितेन्द्र पाराशर सहित शहर के कई वरिष्ठ चिकित्सक मौजूद रहे।