Thursday, 12 December, 2024

बारां जिले में बढे़गा धार्मिक टूरिज्म, 105.33 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास

मंत्री प्रमोद भाया ने अटरू, सोरसन में 31 विकास कार्यो का शिलान्यास किया
न्यूजवेव @ बारां
बारां जिले के अन्ता विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार को सोरसन में राज्य के खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया, विधायक पानाचंद मेघवाल एवं श्रीमती निर्मला सहरिया ने 105.33 करोड रूपए के 31 विकास कार्यो का शिलान्यास किया। शिलान्यास समारोह में ग्रामीणों एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तीनों जनप्रतिनिधियों का सम्मान किया। इस अवसर पर मंत्री भाया ने ग्रामीणों के अभाव अभियोग भी सुने।
सोहनलाल सुमन ने बताया कि कार्यक्रम में बडवा से केवडा तक सडक निर्माण ग्राम बडवा, ओमजी सुमन के मकान से नदी के बालाजी तक सडक निर्माण कार्य मय पुलिया ग्राम मिर्जापुर, ग्राम केथोडी से मोहम्मदपुर तक सडक निर्माण कार्य, सामुदायिक भवन निर्माण सोरसन माताजी के पास ग्राम सोरसन, ग्राम देवपुरा सोरसन में नाला निर्माण कार्य, सम्पर्क सडक ग्राम चहेडिया से डाबरी नक्कीजी तक, श्री रामचन्द्र सुमन के मकान के पीछे सेफ्टी वाल निर्माण कार्य डाबला, सम्पर्क सडक हापाहेडी ग्रिड के सामने से तालाब की पाल तक डामरीकरण ग्राम हापाहेडी, सम्पर्क सडक ग्राम भूराजेडी से बडवा तक, ग्राम गोविन्दपुरा से बडवा, जयनगर रोड़ तथा हापाहेडी से बैंगना मिसिंग लिंक सडक निर्माण कार्य के शिलान्यास किए गए।
मंत्री प्रमोद भाया ने कहा कि बारां जिले में कई धार्मिक स्थलों के संपर्क मार्गोें एवं विकास कार्यों से जिले में धार्मिक टूरिज्म को बढावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि जिले में मऊ के बालाजी, सोरसन माताजी, सीमली चौथ माताजी, बिजोरा चौथ माताजी, बैंगनी माताजी, शनि महाराज बोरेडी, कंकाली माताजी कोयला, तांखाजी महाराज मालबमोरी, माताजी बडगांव, ब्रह्मणी माताजी बमूलिया माताजी में सामुदायिक भवन निर्माण, सीताबाडी में लक्ष्मण कुण्ड का जीर्णोद्वार एवं सौन्दर्यकरण, छप्पनजी महाराज रसखेडा, अकलेरा से दांता साहब, खेडा हनुमानजी कोटडी तुलसां, फाफूजी महाराज मियाडा, किशनपुरी बालाजी सीसवाली, बीहड का बालाजी पापडली, नदी का बालाजी मिर्जापुर, गोविन्दपुरा बालाजी रोड, राजपुरा से शनि महाराज बोरेडी, शनि महाराज के टूलेन रोड मय डिवाइडर, कोटडागढ माताजी राजपुर, बडोद महादेवजी सीसवाली, मायथा भैरूजी, सीताबाडी तक फोर लेन रोड निर्माण आदि के बजट स्वीकृत कर दिये गये है।
उन्होंने कहा बारां जिले में कई बडे विकास कार्य एवं पेयजल परियोजनाएं स्वीकृत की गई हैं। इन कार्यो के पूरा होने पर जन आस्था के सभी धार्मिक स्थलों पर सुलभ आवागमन तथा धार्मिक, सामाजिक एवं पारिवारिक कार्यक्रमों के आयोजन में आमजन को बहुत सुविधा होगी।
बारां-अटरू के विधायक पानाचंद मेघवाल ने कहा कि अटरू विधानसभा क्षेत्र में उनके द्वारा करोडों रूपए के विकास कार्य स्वीकृत करवाए गए है तथा इन कार्यो के निर्मित होने पर जिले में प्रत्येक पंचायत समिति क्षेत्र का विकास होगा जिसका सीधा लाभ ग्रामीणों को मिलेगा।
समारोह में पूर्व जिला प्रमुख रामचरण मीणा, अन्ता चेयरमेन मुस्तफा खान, कौशल सुमन अध्यक्ष नगरपालिका मांगरोल, बारां सभापति ज्योति पारस, पूर्ण मण्ड़ी चेयरमेन प्रदीप काबरा, बारां ब्लॉक अध्यक्ष बनवारी मीणा, कमलेश नागर सोरसन, रामस्वरूप सुवालका सोरसन, ओम सुमन मिर्जापुर, पूरणमल नियाणा, चन्द्रमोहन नागर हापाहेड़ी, चन्द्रप्रकाश नागर बड़वां, रामप्रसाद सुमन बड़वां, चौथमल छन्दक बमूलियाकलां, युथ कांग्रेस अध्यक्ष शरद शर्मा, एनएसयूआई अध्यक्ष हिमांशु धाकड़, सेवादल अध्यक्ष शिवशंकर, नरेन्द्र नागर हापाहेड़ी, राजेन्द्र यादव मिर्जापुर, वहीद भाई चहेड़िया सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
209 करोड के 48 प्रोजेक्ट का शिलान्यास आज
बुधवार को मंत्री प्रमोद जैन भाया, विधायक पानाचंद मेघवाल एवं श्रीमती निर्मला सहरिया द्वारा अंता विधानसभा क्षेत्र के अन्ता में दोपहर 12 बजे चौहान मैरिज वाटिका एवं मांगरोल शहर के सांवरिया मैरिज हॉल में सायं 5 बजे एक समारोह में 209 करोड के 48 विकास कार्यो के शिलान्यास किये जायेंगे। इस अवसर पर ग्रामीण एवं कांग्रेसजन भी मौजूद रहेंगे।

(Visited 428 times, 1 visits today)

Check Also

अ.भा. मेड़तवाल (वैश्य) समाज का डिजिटल परिचय सम्मेलन 3 नवंबर को

मेडतवाल परिचय सम्मेलन में देश-विदेश में जॉब व बिजनेस कर रहे नवयुवक-युवती भी भाग लेंगे …

error: Content is protected !!