Tuesday, 25 November, 2025

कोटा दक्षिण में 2.54 करोड़ रू. के विकास कार्यों का शिलान्यास

न्यूजवेव कोटा

कोटा दक्षिण के विधायक संदीप शर्मा ने सोमवार को वार्ड-65 में करीब 2.54 करोड़ रूपये के सड़क व पुलिया निर्माण कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया।

भीतरिया कुंड में आयोजित शिलान्यास व लोकार्पण समारोह में उन्होंने राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय परिसर में 25 लाख की लागत से डायवर्जन चैनल का निर्माण, दादाबाडी मुख्य मार्ग पर गौतम वाटिका के सामने 28.03 लाख की लागत से सडक चौड़ा करने एवं पार्किंग, शिवपुरा में 39.78 लाख के सीसी एवं बीटी सडक निर्माण कार्य, शिवपुरा बस्ती में 42.40 लाख रू. लागत से सीसी सडक निर्माण, हनुमान बस्ती 53.11 लाख रू. का सीसी सडक निर्माण कार्य, चौथमाता मंदिर के पास पुलिया निर्माण, गौतम वाटिका के सामने 20.90 लाख का पुलिया निर्माण एवं मुख्य मार्ग पर 29.89 लाख के पुलिया निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
समारोह में यूआईटी चेयरमैन आरके मेहता, महापौर महेश विजय सहित कई प्रशासनिक अधिकारी व नागरिक मौजूद रहे।

(Visited 310 times, 1 visits today)

Check Also

उद्यमी संवाद में सरसंघचालक श्री मोहन भागवत से मिले एलन निदेशक

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का राजस्थान के 500 उद्यमियों से संवाद कार्यक्रम न्यूजवेव@जयपुर  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ …

error: Content is protected !!