Friday, 11 October, 2024

11,070 फीट उंचाई पर लद्दाख मैराथन में दौडे़ कोटा के रनर

8वीं लद्दाख मैराथन दौड़ में देश के 2300 प्रतिभागी शामिल हुये
न्यूजवेव@ कोटा
बरसात के मौसम में लेह में हुई 8वीं लद्दाख मैराथन में कोटा से 10 प्रतिभागियों ने मेडल अर्जित कर जीत का परचम लहराया। फिटनेस स्क्वायर रनिंग क्लब के निदेशक अमित चतुर्वेदी ने बताया कि रविवार को लेह से प्रारंभ हुई 8वीं लद्दाख मैराथन में एथलीट्स ने 11,070 फीट उंचाई पर जाकर अपनी दौड़ पूरी की। कोटा से अमित चतुर्वेदी, अंशुल कासलीवाल व निधी कासलीवाल ने 42 किमी तथा रीतेश साहू, अर्चना मूंदड़ा, विनोद यादव, तरूण अग्रवाल, रूचि साहू तथा कपिल टूटेजा व सुमित गांधी ने 21 किमी की रेंज में निर्धारित समय में मैराथन पूरी की।
50 प्रतिशत ऑक्सीजन में भी दौडे़
चतुर्वेदी ने बताया कि देश की सबसे कठिन मैराथन में विभिन्न राज्यों से 300 प्रतिभागियों ने 42 किमी तथा 2000 धावकों ने 21 किमी मैराथन पूरी की है। लद्दाख में 11,070 फीट उंची पर्वतमालाओं पर ऑक्सीजन की मात्रा 50 प्रतिशत रह जाती है। निरंतर दौडते हुये मार्ग में कई बाधाओं को भी पार करना चुनौतीपूर्ण होता है। टीम के सदस्य कोटा से 6 दिन पहले लेह पहुंचे ताकि वहां के जलवायु से रूबरू हो सकें। टीम के सदस्यों को मेडल, मेराथन टीशर्ट व सर्टिफिकेट दिये गये। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व जून माह में कोटा में हुये रनिंग फेस्टिवल-2019 में ‘स्वस्थ कोटा-स्वच्छ कोटा’ मुहिम के तहत 538 प्रतिभागियों ने पूरे माह में 100 से 200 किमी दौडने का लक्ष्य पूरा किया था।

(Visited 253 times, 1 visits today)

Check Also

मोदी 3.0 सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में 8 देशों के प्रमुख शामिल होंगे

न्यूजवेव @ नई दिल्ली आम चुनाव-2024 में तीसरी बार जीत का ताज पहने प्रधानमंत्री नरेन्द्र …

error: Content is protected !!