Thursday, 12 December, 2024

संवैधानिक संस्थायें केंद्र सरकार के दबाव में – मुख्यमंत्री

न्यूजवेव@ कोटा 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पंजाब के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा के साथ शनिवार को कोटा पहुंचे। एयरपोर्ट पर जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। उम्मेदसिंह स्टेडियम में कांग्रेस के संभागीय कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की संसद से सदस्यता समाप्त करने पर भाजपा सरकार को आडे हाथों लिया। उन्होंने कहा कि देश की संवैधानिक संस्थायें केंद्र सरकार के दबाव में काम कर रही हैं। ऐसे में लोकतंत्र खतरे में है। राहुल गांधी की सदस्यता खत्म करना एक षडयंत्र है।
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने हिन्दुत्व से पार्टी के तार जोडे़। उन्होंने सबसे राम-राम कहा और दोनो हाथ खडे कर ‘जय श्री राम….जय श्रीराम’ के नारे लगाये। इस मुद्दे पर गहलोत ने कहा कि क्या हम हिंदू नहीं हैं। हमने प्रदेश में गौशालायें खोलने के लिये भाजपा सरकार से अधिक अनुदान दिया है। गायों का बीमा करवाया है। लम्पी महामारी में मरने वाली गायों के लिये प्रति गाय 40 हजार रू की सहायता की है। उन्होंने कहा कि हमने कई जनकल्याणकारी योजनायें प्रारंभ की है। यदि राजस्थान में हमारी सरकार रिपीट नहीं हुई तो डर है कि ये योजनायें बंद कर दी जायेंगी।
कोटा में एयरपोर्ट क्यों नहीं बना रहे-
गहलोत ने कोटा के सबसे बडे मुद्दे एयरपोर्ट पर तंज कसते हुये कहा कि हमने नये एयरपोर्ट के लिये निशुल्क जमीन दे दी है।लेकिन केंद्र सरकार यहां एयरपोर्ट खोलने में रूचि नहीं ले रही है। हमने हमारा काम कर दिया है। उन्होंने कोटा के विकास पर यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल की प्रशंसा की। कोटा में गुजरात के रिवर फ्रंट से अच्छा चंबल रिवर फ्रंट बनने जा रहा है, जिसकी चर्चा देश-विदेश में हो रही है।
इन्होंने किया स्वागत
मुख्यमंत्री के एयरपोर्ट पहुंचने पर स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल, खेल एवं जनसम्पर्क राज्य मंत्री अशोक चांदना, विधायक भरत सिंह, महापौर कोटा उत्तर मंजू मेहरा, पुलिस आईजी प्रसन्न कुमार खमेसरा, जिला कलक्टर ओपी बुनकर, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त राजपाल सिंह, पुलिस अधीक्षक शहर शरद चौधरी, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कावेन्द्र सिंह सागर, पूर्व विधायक पूनम गोयल, करणसिंह, कांग्रेस नेता शिवकान्त नन्दवाना, राखी गौतम, राजेन्द्र सांखला, विजयसिंह राजू, राजीव आचार्य सहित जन प्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे।

(Visited 121 times, 1 visits today)

Check Also

अच्छी सेहत किचन से निकलकर आती है- डॉ. सक्सॆना

राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी (RTU) कोटा में स्वास्थ्य जागरूकता पर व्याख्यानमाला न्यूजवेव @ कोटा सेहत किचन …

error: Content is protected !!