Thursday, 12 December, 2024

राज्य में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने बागडौर संभाली

न्यूजवेव @ जयपुर

राज्यपाल कल्याण सिंह ने सोमवार 17 दिसंबर को जयपुर के अल्बर्ट हॉल में आयोजित विशेष समारोह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। गहलोत तीसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री बने हैं।

शपथ ग्रहण समारोह में दो पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह एवं एच.डी.देवेगौड़ा, सांसद राहुल गांधी एवं मल्लिकार्जुन खड़गे, आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चन्द्रबाबू नायडू, कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारास्वामी, पुद्दुचेरी के मुख्यमंत्री वी.नारायणसामी, पूर्व राज्यपाल श्रीमती कमला, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ पहाड़िया, वसुन्धरा राजे, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा, जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूख अब्दुल्ला, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं बाबूलाल मरांडी, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, तमिलनाडु के पूर्व उप मुख्यमंत्री एमके स्टालिन मौजूद रहे।

समारोह में पूर्व केन्द्रीय मंत्री शरद पवार, शरद यादव, तारिक अनवर, अम्बिका सोनी, कुमारी शैलजा, अश्विनी कुमार, आनन्द शर्मा, प्रफुल्ल पटेल, जितिन प्रसाद, जितेन्द्र सिंह, राजीव शुक्ला, टीआर बालू, पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं नवनिर्वाचित विधायक डॉ.सीपी जोशी, सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, श्रीमती एमके कन्निमोझी, बदरूद्दीन अजमल, एनके प्रेमचन्द्रन, पीके कुन्हालीकुट्टी एवं संजय सिंह, पंजाब के पर्यटन मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू, राजस्थान विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक सहित अनेक राजनेता, जनप्रतिनिधि, गणमान्यजन एवं बड़ी संख्या में आमजन शामिल हुए। समारोह का शुभारम्भ एवं समापन राष्ट्रगान से हुआ।

(Visited 200 times, 1 visits today)

Check Also

अच्छी सेहत किचन से निकलकर आती है- डॉ. सक्सॆना

राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी (RTU) कोटा में स्वास्थ्य जागरूकता पर व्याख्यानमाला न्यूजवेव @ कोटा सेहत किचन …

error: Content is protected !!