Wednesday, 16 April, 2025

ताकली बांध से मिलेगा 31 गांवों को सिंचाई का पानी

भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला का चेचट, खैराबाद में जनसम्पर्क

न्यूजवेव@ कोटा

कोटा-बूंदी लोकसभा क्षैत्र से भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला ने शुक्रवार को रामगंजमंडी क्षेत्र के चेचट व खैराबाद मंडल में जनसम्पर्क किया। उन्होंने खेड़ली, चेचट, देवली कलां, घाटोली, खेड़ारूद्धा, अलोद, सालेड़ा खुर्द, हथियाखेड़ी, मदनपुरा, गोयन्दा में जनसम्पर्क किया।

बिरला ने कहा कि ताकली बांध सिंचाई परियोजना से 31 गांवों के 7386 हैक्टेयर भूमि को सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी। भाजपा किसानों की आय को दोगुना कर आत्मनिर्भर बनाना चाहती है। हाड़ौती के मसालों विशेषकर धनिए के लिए अर्न्तराष्ट्रीय बाजार उपलब्ध कराने के लिए रामगंजमंडी के 30 एकड क्षेत्र में मसाला पार्क स्थापित किया है। इसमें प्रमुख कम्पनियों द्वारा एग्रो प्रोसेसिंग यूनिट लगाने का कार्य किया जा रहा है। स्पाईस पार्क से स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा। बड़ी कम्पनियों द्वारा स्थानीय उपज कीे खरीद होगी जिससे किसानों को सही दाम मिलने लगेंगे।

उन्होने कहा कि देश में 86 प्रतिशत से ज्यादा छोटे या सीमांत किसान हैं। इनके लिए मार्केट तक पहुंचना आसान नहीं है। इसलिए केंद्र सरकार 22 हजार ग्रामीण हॉट को ग्रामीण कृषि बाजार में बदलने की तैयारी कर रही है। फिर इन्हें प्लेटफॉर्म के साथ जोड़ा जाएगा। मोदी सरकार प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना के जरिए खेत से लेकर बाजार तक पूरी सप्लाई चेन को मजबूत कर रही है। जिसका उद्देश्य कृषि उत्पादों की कमियों को पूरा करना, खाद्य प्रसंस्करण का आधुनिकीकरण करना है। इससे देश के 20 लाख किसानों को लाभ होगा और बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर भी निकलने वाले हैं।

इस दौरान विधायक मदन दिलावर, प्रधान भगवानसिंह धाकड़, नगर अध्यक्ष नरेन्द्र काला, वीरेन्द्र जैन, अखिलेश मेड़तवाल, कौशल बापना, अशोक नामदेव, जुगराज सिंह हाड़ा, अमृत अहीर, विशाल जैन, कमलेन्द्र सिंह हाड़ा, अंकुर सक्सेना, भगवती शर्मा, रामेश्वर अहीर, पप्पू मेरोठा, राजकुमार ओरा, सुरेन्द्रसिंह सिसौदिया, ओमप्रकाश फौजी, चम्पालाल मेहरा, कृष्णगोपाल अहीर, हेमलता मेहरा आदि मौजूद रहे। बिरला 20 अप्रैल को केशवरायपाटन क्षेत्र के करवर मंडल में जनसम्पर्क करेंगे।

(Visited 789 times, 1 visits today)

Check Also

नये कोटा के आवासीय क्षेत्रों में कोचिंग विद्यार्थी सांडों व श्वानों से भयभीत

रविवार को एक सांड ने दुकान का कांच तोड़ा, बच्चों का सडकों पर निकलना हुआ …

error: Content is protected !!