न्यूजवेव @ जालना
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला महाराष्ट्र के जालना में जैन श्वेतांबर तेरापंथ धर्मसंघ के 11वें अनुशासक आचार्य महाश्रमण की दीक्षा के 50 वर्ष पूरे होने के अवसर पर दीक्षा कल्याण महोत्सव में सम्मिलित हुए।
बिरला ने कहा कि महज 11 वर्ष की आयु में दीक्षा प्राप्त करने के बाद आचार्य महाश्रमण जी ने अपने गुरू आचार्य तुलसीजी और आचार्य महाप्रज्ञजी की शिक्षाओं को और समृद्ध करने का काम किया। उन्होंने अपने प्रयासों से समाज में एक सकारात्मक बदलाव लाते हुए हर वर्ग के लोगों के जीवन से अंधकार को दूर कर आध्यात्म और ज्ञान का प्रकाश किया। बिरला ने कहा कि समाज को नशामुक्ति के लिए उन्होंने जो ऐतिहासिक यात्रा की उसने तीन देशों और 20 राज्यों के अनगिनत लोगों के जीवन को सुधारा। उन्होंने अपने प्रवचनों से लाखों लोगों को जीवन जीने की कला सिखाई। आचार्य श्री का जीवन हम सब के लिए स्वयं को जनकल्याण और मानव उत्थान के लिए समर्पित करने की सशक्त प्रेरणा है। इस दौरान भाजपा के कोटा शहर जिलाध्यक्ष राकेश जैन भी मौजूद रहे।
News Wave Waves of News



