Monday, 13 January, 2025

नीट-यूजी,2024 में 13.16 लाख परीक्षार्थी क्वालिफाई

रिजल्ट- परसेंटाइल आधार पर ऑल इंडिया टॉपर की सूची जारी, केटेगरी व स्टेट टॉपर भी घोषित 
न्यूजवेव@नईदिल्ली/कोटा

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा सबसे बडी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी,2024 (NEET-UG 2024) का रिजल्ट मंगलवार को घोषित कर दिया। एनटीए की वरिष्ठ निदेशक डॉ साधना पाराशर के अनुसार, 5 मई को यह परीक्षा देश-विदेश के 571 शहरों के 4750 परीक्षा केंद्रों पर 13 भाषाओं में पेन-पेपर मोड में हुई थी। इस कुल 23 लाख 33 हजार 297 हजार ने यह परीक्षा दी थी, जिसमंे से 13 लाख 16 हजार 268 (56.41 प्रतिशत) को क्वालिफाई घोषित किया गया है।


इस वर्ष सर्वाधिक 13 लाख छात्राओं और 10 लाख छात्रों ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा दी है। एनटीए ने मात्र एक माह में इसका रिजल्ट घोषित कर काउंसलिंग के लिये पर्याप्त समय दे दिया है। कोटा के कोचिंग संस्थानों में रिजल्ट देखने का सिलसिला देर रात्रि तक जारी रहा।
40 छात्र-छात्राओं को रैंक-1
नीट-यूजी में देश के टॉप-20 छात्रों ने 99.9971285 परसेंटाइल अंकों के साथ ऑल इंडिया रैंक-1 (AIR-1) प्राप्त की। इसमें राजस्थान से तीन छात्र सौरव, आदर्श सिंह मोयल, शशांक शर्मा है। शेष 17 छात्र अन्य राज्यों से हैं। इसी तरह, टॉप-20 छात्रायें 99.9971285 परसेंटाइल के साथ ऑल इंडिया रैंक-1 पर सफल रही। इसमें राजस्थान से चार छात्रायें प्रचिता, ईशा कोठारी, ईराम काजी, जाहन्वी टॉपर रहीं। शेष 16 छात्रायें अन्य राज्यों से हैं।
एनटीए ने सामान्य एवं प्रत्येक आरक्षित श्रेणी में 10-10 परीक्षार्थियों को परसेंटाइल के आधार पर केटेगरी ऑल इंडिया रैंक-1 प्रदान की है। सामान्य वर्ग के 10 विद्यार्थियों वेद सुनील कुमार शेंदे, सैयद अरिफिन यूसूफ, रूप्यन मंडल, अक्षत पेंगारिया, शौर्य गोयल, प्रचिता, शैलजा एस, सौरव, दिव्यांश व गुन्मय गर्ग ने 720 में से 720 अंक प्राप्त किये हैं। जिसमें सामान्य वर्ग से प्रचिता एवं सौरव टॉपर हैं। इसके अतिरिक्त 11 परीक्षार्थियों को 99.997129 परसेंटाइल अंकों पर राजस्थान स्टेट टॉपर घोषित किया गया है।
एनटीए के जोनल कॉर्डिनेटर प्रदीप सिंह गौड ने बताया कि राजस्थान के 24 शहरों में कुल 1 लाख 74 हजार 894 हजार ने यह परीक्षा दी थी, जिसमें 1 लाख 21 हजार 240 क्वालिफाई हुये हैं। कोटा में 56 परीक्षा केंद्रों पर 28 हजार परीक्षार्थी शामिल हुये थे।
2.10 लाख सीटों पर मिलेंगे प्रवेश 
कॅरिअर काउंसलर पारिजात मिश्रा के अनुसार, नीट-यूजी के माध्यम से देश में एमबीबीएस के 706 मेडिकल कॉलेज की 1,09,145, बीडीएस के 323 कॉलेज की 28,088, आयुष पाठ्यक्रम की कुल 55,851 सीटों एवं चयनित बीएससी नर्सिंग कॉलेज के पाठ्यक्रमों की करीब 2 लाख 10 हजार सीटों पर काउंसलिंग द्वारा प्रवेश दिये जायेंगे।

(Visited 53 times, 1 visits today)

Check Also

इंजीनियरिंग कॉलेज कोटा में सिल्वर जुबली एलुमनी मीट ‘रजत-ओ-संगम’ 27 से

सिल्वर जुबली  : यूएसए, ब्रिटेन, सिंगापुर, कनाडा, स्विट्जरलैंड से भी आयेंगे ओ बैच के एलुमनी …

error: Content is protected !!