Monday, 13 January, 2025

AIIMS-MBBS रिजल्ट में कुल 11,380 परीक्षार्थी क्वालिफाई

  • 20 जून से मॉक व प्रथम राउंड के लिये ऑनलाइन काउंसलिंग
  • 3,38,457 परीक्षार्थियों में से कुल 11,380 काउंसलिंग के लिये क्वालिफाई 
  • 15 एम्स में 1207 MBBS सीटें

न्यूजवेव@ कोटा

AIIMS-MBBS,2019 का रिजल्ट बुधवार 12 जून रात 9 बजे वेबसाइट पर घोषित कर दिया गया। देश के 15 एम्स में 1207 MBBS सीटों के लिये प्रत्येक केटेगरी में चार गुना अर्थात् कुल 3884 परीक्षार्थी ऑनलाइन काउसलिंग के मॉक राउंड व प्रथम राउंड के लिये क्वालिफाई घोषित किये गये।इस वर्ष 3,38,457 परीक्षार्थियों ने एम्स प्रवेश परीक्षा दी, जिसमें 1,80,934 छात्राएं तथा 1,57,488 छात्र शामिल हैं। इसमें से कुल 11,380 विद्यार्थियों को क्वालिफाई घोषित किया है। प्रथम राउंड की काउंसलिंग के लिये 3884 क्वालिफाई परीक्षार्थियों की पहली सूची जारी की गई है।

AIR-1 Bhavik Bansal

दिल्ली के छात्र भाविक बंसल ने ऑल इंडिया रैंक-1 हासिल की है । शीर्ष रैंक में इस बार भी चार विद्यार्थियों ने एक समान 100 परसेंटाइल अंक प्राप्त किये हैं। चारों सब्जेक्ट में अंकों के आधार पर उनको ऑल इंडिया रैंक दी गई। इस वर्ष एम्स प्रशासन ने मेरिट सूची में रोल नंबर के साथ शीर्ष रैंक वाले विद्यार्थियों के नाम अंकित नहीं किये हैं, जिससे टॉपर्स के नामों का वेबसाइट पर खुलासा नहीं हो सका है।

ऑल इंडिया टॉपर ने बायोलॉजी, केमिस्ट्री व फिजिक्स में 100 परसेंटाइल अंक तथा सामान्य ज्ञान में 99.97 परसेंटाइल अंक प्राप्त कर ओवरऑल 100 परसेंटाइल स्कोर अर्जित किया। जबकि ओबीसी टॉपर को ऑल इंडिया मेरिट सूची में ओवरऑल रैंक-11, एससी टॉपर को रैंक-155 तथा एसटी टॉपर को रैंक-394 मिली है।
देर रात तक कोटा के कोचिंग संस्थानों से बडी संख्या में विद्यार्थियों ने शीर्ष रैंक पर सफलता प्राप्त की। रिजल्ट देखने का सिलसिला जारी रहा। गत वर्ष 2649 विद्यार्थी क्वालिफाई हुये थे जबकि इस वर्ष 3884 विद्यार्थियों को क्वालिफाई किया गया है। अर्थात् 1235 विद्यार्थियों को काउंसलिंग का अधिक अवसर दिया गया है।

केटेगरी में AIR-1 का स्कोर
केटेगरी          स्कोर
UR               100.0000000
OBC-NCL    99.9976352
SC                 99.9551390
ST                 98.8625077

कटऑफ में आई गिरावट
AIIMS-MBBS में गत वर्ष की तुलना में प्रत्येक केटेगरी में कटऑफ कम रही-

केटेगरी   कटऑफ-2019  कटऑफ-2018

UR       98.1246748      98.8334496
OBC     95.2939507     97.01117712
SC/ST 90.2036135     93.6505421

याद दिला दें कि AIIMS-MBBS पहली मेडिकल प्रवेश परीक्षा है जिसमें 2018 से आवेदन, प्रवेश पत्रए परीक्षा और काउंसलिंग तक समूची प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी गई है। चयनित विद्यार्थियों के ऑफर लेटर भी वेबसाइट www.aiimsexam.org पर अपलोड कर दिये जाएंगे। उन्हें डाक से नहीं भेजा जाएगा। एम्स की ऑनलाइन काउंसलिंग 20 जून से प्रारंभ होगी।

1207 सीटों के लिए चार गुना क्वालिफाई
देश के 15 एम्स संस्थानों में MBBS की कुल 1207 सीटें हैं। इसमें एम्सए नईदिल्ली में 7 सीटें फॉरेन स्टूडेंट की होगीं। इसके लिये कुल सीटों की तुलना में चार गुना 3884 विद्यार्थियों को काउसंलिंग के लिये क्वालिपफाई घोषित किया गया है।

(Visited 424 times, 1 visits today)

Check Also

कोचिंग स्टूडेंट्स की देखभाल हेतु ‘कोटा केयर्स’ अभियान का शुभारंभ

. जिला प्रशासन एवं कोटा स्टूडेंट वेलफेयर सोसायटी की अनूठी पहल . शहर का हर …

error: Content is protected !!