Saturday, 25 January, 2025

AIIMS-MBBS के लिए आवेदन 14 जनवरी तक

25 मई एवं 26 मई 2019 को दो शिफ्ट मेंं  होगी परीक्षा

न्यूजवेव@ नईदिल्ली/कोटा

AIIMS-MBBS प्रवेश परीक्षा के लिए बेसिक रजिस्ट्रेशन सोमवार 14 जनवरी शाम 5 बजे तक किये जा सकते हैं। आवेदन की स्वीकृति की स्थिति 16 जनवरी को जारी कर दी जाएगी।

आवेदन अस्वीकृत होने पर 17 से 22 जनवरी तक आवेदन पत्र में त्रुटि सुधार का मौका दिया जाएगा। फिर 25 जनवरी तक आवेदन की स्वीकार्यता एवं अस्वीकार्यता की स्थिति स्पष्ट कर दी जाएगी।

29 जनवरी को एम्स का प्रोस्पेक्टस एम्स वेबसाइट पर अपलोड होगा और परीक्षार्थी को एक पर्सनल कोड जनरेट कर दिया जाएगा। कोड जेनरेशन की यह प्रक्रिया 29 जनवरी से 17 फरवरी तक जारी रहेगी।

एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि विद्यार्थी के लिए यह स्थाई कोड होगा। निकट वर्षों में एम्स एमबीबीएस परीक्षा के लिए यही कोड लागू होगा। इस कोड की सहायता से विद्यार्थी सीधा अंतिम चरण में आवेदन कर पाएगा।

अंतिम चरण के लिए आवेदन 21 फरवरी से 12 मार्च तक चलेंगे। 15 मई से एडमिट कार्ड जारी होंगे।

*साढ़े तीन घन्टे में होगी एम्स प्रवेश परीक्षा*

एम्स प्रवेश परीक्षा में फिजिक्स,केमिस्ट्री और बायोलॉजी तीनों विषयों से समान संख्या में प्रश्न पूछे जाते है। प्रत्येक विषय से 60 प्रश्न पूछे जाते हैं। 20 प्रश्न एटीट्यूड एवं सामान्य ज्ञान पर आधारित होते है। फिजिक्स,केमिस्ट्री और बायोलॉजी तीनों विषयों से असर्शन-रीजन पर भी प्रश्न पूछे जाते हैं।
एमबीबीएस परीक्षा में जनरल नॉलेज से संबंधित 20 प्रश्न पूछे जाते हैं। एम्स एमबीबीएस परीक्षा 3 घंटे 30 मिनट की होती है।

(Visited 328 times, 1 visits today)

Check Also

कोचिंग स्टूडेंट्स की देखभाल हेतु ‘कोटा केयर्स’ अभियान का शुभारंभ

. जिला प्रशासन एवं कोटा स्टूडेंट वेलफेयर सोसायटी की अनूठी पहल . शहर का हर …

error: Content is protected !!