आज भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली प्रमुख अर्थव्यवस्था हैः प्रधानमंत्री
न्यूजवेव @ बैंगलुरू
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को बेंगलुरु में 7,160 करोड़ रु लागत की बेंगलुरु मेट्रो की येलो लाइन का उद्घाटन किया। उन्होंने 15,610 करोड़ रु लागत वाली बेंगलुरु मेट्रो चरण-3 परियोजना की आधारशिला भी रखी। प्रधानमंत्री ने बेंगलुरु के केएसआर रेलवे स्टेशन पर तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को झंडी दिखाई। मोदी ने बेंगलुरु में लगभग 22,800 करोड़ रुपये की मेट्रो परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
मोदी ने कहा कि सदियों पहले नादप्रभु केम्पेगौड़ा ने बेंगलुरु की नींव रखी थी, तब उन्होंने एक ऐसे शहर की कल्पना की थी जो परंपराओं के साथ उन्नेति की नई ऊंचाइयों को छुए। बेंगलुरु ने हमेशा उस भावना को जीया और संजोया हैं। प्रधानमंत्री ने कहा, आज बेंगलुरु नये भारत के उदय का प्रतीक बन गया है। इस शहर ने भारत को वैश्विक आईटी मानचित्र पर गौरवान्वित किया है।
प्रधानमंत्री ने बेंगलुरु मेट्रो की येलो लाइन का उद्घाटन कर मेट्रो के तीसरे चरण की आधारशिला रखी। उन्होंने देश के विभिन्न हिस्सों को जोड़ने वाली तीन नई वंदे भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई। उन्होंने कहा कि बेंगलुरु और बेलगावी के बीच वंदे भारत सेवा शुरू होने से बेलगावी में व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इसके अतिरिक्त, नागपुर और पुणे के बीच और माता वैष्णादेवी कटरा और अमृतसर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शुरू की गईं। इन सेवाओं से लाखों श्रद्धालुओं को लाभ होगा और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। प्रधानमंत्री ने कहा, “भारत वर्तमान में दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था है। पिछले ग्यारह वर्षों में, भारत की अर्थव्यवस्था वैश्विक स्तर पर 10वें स्थान से ऊपर उठकर शीर्ष पांच में पहुंच गई है और तेजी से शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में शामिल होने की ओर अग्रसर है।”
प्रधानमंत्री ने याद दिलाया कि 2014 में, मेट्रो सेवाएं केवल पांच शहरों तक ही सीमित थीं। उन्होंने कहा कि आज, मेट्रो नेटवर्क 24 शहरों में 1,000 किलोमीटर से अधिक तक फैला है, जिससे भारत विश्व स्तर पर तीसरा सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क बन गया है। 2014 से पहले, केवल लगभग 20,000 किलोमीटर रेलवे मार्गों का विद्युतीकरण किया गया था। केवल पिछले ग्यारह वर्षों में, 40,000 किलोमीटर से अधिक रेलवे मार्गों का विद्युतीकरण किया गया है। कार्यक्रम में कर्नाटक के राज्यपाल, थावरचंद गहलोत, मुख्यमंत्री, सिद्धारमैया, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल, एचडी कुमारस्वामी, अश्विनी वैष्णव, श्रवी. सोमन्ना, शोभा करंदलाजे सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेे।
रोज 25 लाख यात्रियों को मिलेगी मेट्रो सुविधा
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मेट्रो चालू होने के बाद, ऑरेंज लाइन, येलो लाइन के साथ मिलकर, प्रतिदिन 25 लाख यात्रियों के लिए यात्रा को सुगम बनाएगी। बेंगलुरु मेट्रो ने देश में सार्वजनिक अवसंरचना विकास का एक नया मॉडल पेश किया है। उन्होंने कहा कि इंफोसिस फाउंडेशन, बायोकॉन और डेल्टा इलेक्ट्रॉनिक्स जैसी कंपनियों ने सीएसआर के तहत कई प्रमुख मेट्रो स्टेशनों के लिए आंशिक वित्तपोषण किया है।
मोदी ने कहा, “भारत वर्तमान में दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था है। देश में 2014 में, मेट्रो सेवाएं केवल 5शहरों तक सीमित थीं। आज मेट्रो नेटवर्क 24 शहरों में 1,000 किलोमीटर से अधिक तक फैला है, जिससे भारत विश्व स्तर पर तीसरा सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क बन गया है। 2014 में भारत में केवल 74 हवाई अड्डे थे और आज इनकी संख्या बढ़कर 160 से अधिक हो गई है। 2014 में केवल तीन राष्ट्रीय जलमार्ग चालू थे यह संख्या बढ़कर 30 हो गई है।
हैल्थ और हायर एजुकेशन सेक्टर पर उन्होंने कहा कि 2014 तक देश में केवल 7 एम्स और 387 मेडिकल कॉलेज थे, जबकि आज 22 एम्स और 704 मेडिकल कॉलेज लोगों की सेवा कर रहे हैं। पिछले 11 वर्षों में देश में एक लाख से ज्यादा नई मेडिकल सीटें जोड़ी गई हैं। पिछले 11 वर्षों में, आईआईटी 16 से बढ़कर 23, त्रिपल आईटी 9 से बढ़कर 25 और आईआईएम 13 से बढ़कर 21 हो गये हैं।