Thursday, 23 January, 2025

देश के 331 शहरों में प्रारंभ हुई JEE Main-2025

इम्तिहान : इस वर्ष जनवरी सत्र के लिये सर्वाधिक 13 लाख 95 हजार स्टूडेंट्स पंजीकृत
न्यूजवेव@ नईदिल्ली/कोटा
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन,2025 बुधवार से देश के 331 शहरों में प्रारंभ हुई। इसके लिये भारत में 316 केंद्र और विदेश में 15 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इस साल जेईई-मेन के जनवरी सत्र में सर्वाधिक 13 लाख 95 हजार आवेदन हुए हैं। हर दिन करीब 2 लाख से अधिक विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।
पहली पारी का पेपर सुबह 9 से दोपहर 12 तक और दूसरी पारी का 3 बजे से शाम 6 बजे तक हुआ। परीक्षार्थियों के अनुसार पेपर में मैथ्स मुश्किल लगा लेकिन फिजिक्स और केमिस्ट्री का पेपर तुलनात्मक रूप से आसान था। पेपर में कक्षा 12वीं के सवाल कक्षा 11वीं की तुलना में अधिक पूछे गये। कंप्यूटर आधारित इस टेस्ट (CBT) में 300 अंक के MCQ और न्यूमेरिकल वैल्यू आधारित 75 सवाल पूछे गए। इनका जवाब 180 मिनट में देना था। प्रत्येक सही उत्तर पर 4 अंक दिए जाएंगे, जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटा जाएगा।
कोटा में 11 हजार विद्यार्थियों ने दिया पेपर 


जेईई-मेन के लिये कोटा में चार परीक्षा केंद्रों पर लगभग 11 हजार विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। इस बार परीक्षा की केंद्रीयकृत सीसीटीवी सिस्टम से कडी निगरानी की जा रही है। कुछ केंद्रों पर परीक्षा से पहले सख्त जांच की गई। रूमाल या आभूषण अंदर ले जाने की इजाजत नहीं दी गई। परीक्षार्थियों को मेटल डिटेक्टर से चेकिंग करके परीक्षा केंद्र पर प्रवेश दिया गया। दिव्यांग विद्यार्थियों को स्क्राइब एवं परीक्षा में एक घंटा अतिरिक्त दिया गया। विद्यार्थी परीक्षा केन्द्र पर पारदर्शी पेन, पानी की बोतल साथ लेकर पहुंचे। परीक्षार्थियों के पहचान पत्र की फोटो कॉपी को अनुमति नहीं दी गई। किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रोनिक गैजेट, जोमेट्री बॉक्स, पर्स, स्टेशनरी, मोबाइल फोन, ईयरफोन, कैलकुलेटर, लॉग टेबल साथ लाने की अनुमति नहीं दी। मोटे सोल के जूते और बड़े बटन वाले कपड़ों की भी अनुमति नहीं रही। विद्यार्थियों को हर बायोब्रेक में आते-जाते समय बायोमैट्रिक एवं मेटल डिटेक्टर से जांच की गई।
29 जनवरी तक चलेगी परीक्षा
बीटेक में प्रवेश के लिए यह परीक्षा 22, 23, 24, 28 व 29 जनवरी को दो पारियों में आयोजित होगी। पहली पारी का पेपर सुबह 9 से दोपहर 12 तक और दूसरी पारी 3 बजे से 6 बजे तक है। 30 जनवरी 2025 को पेपर 2 ए (बीआर्क) या पेपर 2 बी (बी प्लानिंग) के लिए परीक्षा होगी। यह परीक्षा दूसरी पारी में दोपहर 3 से शाम 06 बजे तक होगी। इसके बाद एनटीए द्वारा आंसर की जारी की जाएगी। उस पर आपत्तियों के बाद फाइनल आंसर-की और रिजल्ट जारी किए जाएंगे। इसमें चयनित करीब ढाई लाख विद्यार्थी 18 मई,2025 को जेईई एडवांस्ड परीक्षा में भाग लेंगे। जिसका आयोजन ऑनलाइन मोड में आयोजन आईआईटी कानपुर द्वारा किया जाएगा।
पेपर विश्लेषण-
केमिस्ट्री व फिजिक्स का पेपर आसान एवं मैथ्स का लेन्दी रहा


एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट प्रा.लि. के निदेशक डॉ.बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि जेईई’मेन,2025 के पहले दिन केमिस्ट्री व फिजिक्स का पेपर आसान एवं मैथ्स का लेन्दी रहा। इस वर्ष फिजिक्स केमिस्ट्री एवं मैथ्स में 25-25 प्रश्न पूछे गए। सेक्शन 2 के सभी प्रश्न अनिवार्य थे।
सुबह की पारी में केमिस्ट्री का पेपर आसान रहा। इनऑर्गेनिक कैमिस्ट्री से 30 प्रतिशत, ऑर्गेनिक व फिजीकल कैमिस्ट्री से 35-35 प्रतिशत प्रश्न पूछे गए। पेपर में सिंगल विकल्प प्रश्नों में स्टेटमेंट तथा मैचिंग लिस्ट के प्रश्न भी पूछे गए।
फिजिक्स में सुबह की पारी के पेपर में यूनिट एंड डाइमेंशंस, बेसिक मैथेमेटिक्स एंड वेक्टर्स, काइनेमेटिक्स, वर्क पॉवर एंड एनर्जी, कैपेसिटेन्स, साउंड वेव्ज, इलेक्ट्रोमैग्नेटिक वेव्ज एंड वेव ऑप्टिक्स, मॉडर्न फिजिक्स, फ्लुइड मैकेनिक्स, एरर्स इन मेजरमेंट्स एंड इंस्ट्रूमेंट्स व सेमीकंडक्टर से एक-एक प्रश्न पूछा गया। जबकि रोटेशनल डायनेमिक्स से दो और इलेक्ट्रिसिटी हीट एंड थर्मोडायनेमिक्स, ज्योमेट्रिकल ऑप्टिक्स, इलेक्ट्रोस्टेटिक्स एवं करंट इलेक्ट्रिसिटी से तीन-तीन प्रश्न पूछे गए। मैथ्स में सुबह की पारी में कैलकुलेशन लेन्दी रही हालांकि पेपर मध्यमस्तरीय रहा। कैलकुलस से 35 प्रतिशत, कोऑर्डिनेट्स, नौ प्रतिशत प्रश्न स्टेटिस्टिक्स एंड रिलेशन और छह प्रतिशत प्रश्न थ्रीडी वेक्टर से पूछे गए।

मोशन एजुकेशन के फाउंडर सीईओ नितिन विजय ने बताया कि पहली पारी में गणित का लेवल मध्यम से कठिन था। इसके 40 % सवाल आसान, 40 % मध्यम और को 20 % कठिन रहे। न्यूमेरिकल वैल्यूज वाले सवालों के पैटर्न और स्ट्रक्चर में बदलाव के कारण मैथ्स का डिफिकल्टी लेवल गत वर्ष से अधिक बताया जा रहा है। फिजिक्स का लेवल मध्यम रहा। इसमें 50 % आसान, 33% मध्यम और 17 % कठिन प्रश्न थे। अधिकांश प्रश्न आसान से मध्यम स्तर के थे। केमिस्ट्री वाला पार्ट मध्यम से कठिन था। फिजिक्स में डी ब्रोगली वेवलेंथ, एसएमआर, पोटेंशियोमीटर, रे ऑप्टिक्स, हीट, सेमीकंडक्टर, मैथ्स में स्टेटिस्टिक्स, प्रोबेबिलिटी, वेक्टर्स और 3-डी ज्योमेट्री, मेट्रिक्स व डेटर्मिनेन्ट्स और केमिस्ट्री में मोल कांसेप्ट, केटेलिस्ट, बायोमोलीक्यूल्स, ऑर्गेनिक और फिजिकल केमिस्ट्री को अधिक वेटेज दिया।

(Visited 16 times, 9 visits today)

Check Also

एलन ने देश के होनहार विद्यार्थियों का किया सम्मान

फिरकी गेंदबाज कुलदीप यादव ने स्टूडेंट्स को किया मोटिवेट देशभर से आए टॉपर्स को 70 …

error: Content is protected !!