Monday, 18 August, 2025

सीपीयू कोटा में नये शैक्षणिक सत्र 2025-26 का आगाज

यूनिवर्सिटी में विभिन्न कोर्सेस के प्रथम सेमेस्टर के 1000 से अधिक स्टूडेंट्स ने जाना सीपीयू एजुकेशन सिस्टम
न्यूजवेव @ कोटा
सच्ची सफलता कभी भी केवल किताबों से नहीं मिलती है, यह नियमित अध्ययन, संघर्ष और जीवन के अनुभवों से निकलती है। कॅरियर पॉइंट यूनिवर्सिटी (CPU) के कुलगुरू प्रमोद माहेश्वरी ने सीपीयू कोटा में नए सत्र के दीक्षारंभ समारोह में प्रथम सेमेस्टर के स्टूडेंट्स से यह बात कही।
यूनिवर्सिटी में विभिन्न कोर्सेस के प्रथम सेमेस्टर मे एडमिशन लेने वाले एक हजार से अधिक विद्यार्थियों को कॅरियर पॉइंट यूनिवर्सिटी की शिक्षा प्रणाली से अवगत करया गया। नये शैक्षणिक सत्र 2025-26 के ओरिएंटेशन सेशन में सीनियर स्टूडेंट्स ने नवागंतुक स्टूडेंट्स का तिलक लगाकर स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत यूनिवर्सिटी के कुलगुरु प्रमोद माहेश्वरी एवं कॅरियर पॉइंट के निदेशक ओम माहेश्वरी ने दीप प्रज्वलन से की।


माहेश्वरी ने अपने प्रेरक उद्बोधन में कहा कि हम जिस युग में हैं वो निरंतर बदलता हुआ युग है, टेकनोलोजी निरंतर बदल रही है। रोज होने वाले नए आविष्कार हमारे जीवन को और आसान बना रहे हैं। अगर हमें भी जीवन मे सफल होना है तो हमे भी निरन्तर सीखते रहना होगा। कुछ न कुछ नया सीखते रहना ही सफलता का मूल मंत्र है।
अपने आईआईटी के दिनों को याद करते हुए उन्होंने कहा कि कैम्पस लाइफ न केवल शैक्षणिक ज्ञान को आकार देता है बल्कि चरित्र और योग्यता को भी ढालता है। सफलता केवल पुस्तकों से नहीं मिलती बल्कि यह अध्ययन, संघर्ष और जीवन के अनुभवों से निकलती है। उन्होने कहा कि अवसर चुपचाप आते हैं और दृढ़ संकल्प के साथ विकास होता है। उन्होने छात्रों को उनकी क्षमताओं को विकसित करने और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। दीक्षारंभ समोराह में सीनियर स्टूडेंट्स द्वारा नृत्य एवं गायन की मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी गयी। इस दौरान सभी संकायों के फैकल्टी मौजूद रहे।
यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ रवि शंकर ने बताया कि अगले दो सप्ताह यूनिवर्सिटी मे उत्साह, उमंग और जोश से भरे होंगे। दीक्षारंभ इंडक्शन प्रोग्राम हमारे प्रथम सेमेस्टर के छात्रों के लिए एक आधारशिला कार्यक्रम है। इसे नए विध्यार्थियों को यूनिवर्सिटी के अकादमिक सिस्टम और कैम्पस लाइफ से अवगत कराने के लिए डिजाइन किया है।
उन्होने बताया कि दीक्षारंभ के दौरान कैम्पस मे आकर्षक गतिविधियों के माध्यम से छात्र विश्वविद्यालय की शिक्षा प्रणाली, परीक्षा पैटर्न और मूल्यांकन प्रणाली की व्यापक समझ प्राप्त करते हैं। इसके अलावा उन्हें विभिन्न स्टूडेंट क्लब और क्लब कार्यक्रमों से परिचित कराया जाता है जो समग्र विकास, रचनात्मकता और नेतृत्व कौशल को बढ़ावा देते हैं। इन कार्यक्रमों के द्वारा छात्र विश्वविद्यालय जीवन को नेविगेट करने, सूचित कर निर्णय लेने के लिए तैयार होते हैं।

(Visited 6 times, 6 visits today)

Check Also

कोटा के 18 वर्षीय छात्र आर्यन ने बनाया अद्वितीय गणित सूत्र

खोज – इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी इंडिया ने इस सूत्र पर कॉपीराइट प्रमाणपत्र प्रदान किया न्यूजवेव@कोटा शहर …

error: Content is protected !!