Wednesday, 11 December, 2024

समाज में रचनात्मक कार्यों का हमेशा स्वागत करें- जुलानिया

खैराबादधाम में श्री फलौदी सेवा सदन का भव्य लोकार्पण एवं सम्मान समारोह

न्यूजवेव @ खैराबाद/रामगंजमंडी
कोरोना महामारी के बावजूद मेडतवाल वैश्य समाज द्वारा तीर्थस्थल खैराबाद में इतनी भव्य एवं विशाल इमारत का निर्माण करवाने से समाज को एक नई पहचान मिलेगी।
अखिल भारतीय मेड़तवाल वैश्य समाज की तीर्थनगरी खैराबाद में नवनिर्मित श्री फलौदी सेवा सदन के भव्य लोकार्पण एवं सम्मान समारोह में मुख्य वक्ता मध्यप्रदेश के पूर्व अपर मुख्य सचिव IAS श्री आर.एस. जुलानिया ने कहा कि समाज में रचनात्मक एवं उपयोगी कार्य करने वालों का हमेशा समर्थन व सम्मान करना चाहिये। जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में कुछ लोग सिर्फ आलोचना करके विवाद पैदा करते हैं, हमें उनको नजरअंदाज कर देना चाहिये। वाटसअप या सोशल मीडिया पर आलोचकों की परवाह नहीं करते हुये अपना कार्य जारी रखें, बुराई करने वाले कुछ दिन बाद स्वयं लुप्त हो जाते हैं। अच्छे कार्य करने वाले हमेशा याद किये जाते हैं। हम यदि अच्छा कार्य करने के लिये समय नहीं दे सकते हैं तो अच्छा करने वालों का उत्साह अवश्य बढाइये। समाज ऐसे कार्यों से ही सही दिशा में आगे बढ़ सकता है।


उन्होंने नई पीढी का आव्हान किया कि उच्च शिक्षा एंव अच्छे कॅरिअर के साथ समाज के रचनात्मक आयोजनों से भी जुडें। हम समाज को क्या दे सकते हैं, इस सोच के साथ सेवा कार्य करें।
श्री जुलानिया ने कहा कि मैने अपने प्रशासनिक दायित्व निभाते हुये आलोचना करने वालों पर कभी ध्यान नहीं दिया, समाज के लिये जो भी प्रोजेक्ट प्रारंभ किये उनको पूरा करने का प्रयास किया। राजगढ़ जिले में दो सिंचाई परियोजनायें पूरी करने में कई व्यवधान आये, लेकिन विचलित न होकर प्रोजेक्ट को पूरा करने पर ध्यान दिया। अब लाखों किसानों व जनता को वर्षों तक इसका लाभ मिलता रहेगा। आप जिस क्षेत्र में रहें, अच्छे कार्य करने का प्रयास करें, गलत लोगों की संगत से दूरी बना लें। समाज में प्रत्येक कार्य सकारात्मक सोच के साथ करें समाज हमेशा आपसे जुडा रहेगा। कोरोना काल में इस भवन के निर्माण की योजना बनाकर समय पर उसे पूरा कर देना वर्तमान कार्यकारिणाी का प्रशसंनीय कार्य है। अब निरंतर इसे इसी स्वरूप में बनाये रखना भी चुनौती होगी, इसकी प्रभावी योजना बनाकर सही प्रबंधन करें। यह इमारत अन्य समाजों के लिये भी एक उदाहरण होगी।

समारोह में मुख्य अतिथि इंदौर के वरिष्ठ उद्यमी श्री बालकृष्ण दाख, अध्यक्षता कर रहे श्री जमनालाल कपास्या, इंदौर एवं विशिष्ट अतिथि समाजसेवी श्री मदनलाल दलाल, वरिष्ठ सर्जन डॉ.के,सी. गुप्ता,जयपुर, समाजसेवी श्री रमेशचंद सिंगी, राजगढ़ एवं पूर्व महामंत्री श्री गोपालचंद गुप्ता बारवां वाले, नरसिंगढ़ के पूर्व विधायक श्री गिरीश भंडारी, वरिष्ठ समाजसेवी श्री केदार काका, मध्यप्रदेश के पूर्व अपर मुख्य सचिव श्री आर एस जुलानिया, छतरपुर के पूर्व जिला कलक्टर श्री रमेशचंद्र भंडारी, वयोवृद्ध समाजसेवी श्री बसंतीलाल चौधरी, मंदिर श्रीफलौदी माताजी महाराज समिति के कार्यकारी अध्यक्ष श्री मोहनदास करोडिया, राष्ट्रीय महामंत्री श्री भंवरलाल सिंगी एवं कोषाध्यक्ष श्री बालमुकुंद गुप्ता ने मां फलौदी के चित्र पर दीप प्रज्जवलन एवं भवन का लोकार्पण किया।

कार्यक्रम संयोजक श्री मोहनलाल चौधरी ने बताया कि सम्मान समारोह में मध्यप्रदेश, राजस्थान एवं अन्य प्रदेशों से श्री फलौदी सेवा सदन के निर्माण में सहयोग करने वाले दानदाताओं को बेसमेंट हॉल, ग्राउंड फ्लोर व प्रथम तल हॉल, लिफ्ट, अन्नूपर्णा भवन, कमरा निर्माण सहित समाजश्री, समाजरत्न, भामाशाह एवं सेवा सारथी सम्मान के रूप में 180 से अधिक दानदाताओं को सम्मानित किया गया। श्री फलौदी माता मंदिर में वर्षपर्यंत सेवाकार्यों से जुडे़ सभी समुदायों के 80 से अधिक नागरिकों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर लघु उद्योग भारती, नईदिल्ली के अखिल भारतीय संगठन मंत्री वरिष्ठ संघ प्रचारक श्री प्रकाशचंद जी का राष्ट्रसेवा हेतु जीवन समर्पित करने पर विशेष अभिनंदन किया गया।

मुख्य अतिथि वरिष्ठ इंजीनियर श्री बालकृष्ण दाख ने बताया कि उन्होंने बीटेक करके 10 वर्ष जॉब किया। उसके बाद 1989 में मात्र 10 हजार रू. से मेकेनिकल उपकरणों का व्यवसाय प्रारंभ किया जिसे 31 वर्षों में मां फलौदी की कृपा से सात प्रदेशों तक पहुंचा चुके हैं। उन्होंने शिक्षित युवाओं का आव्हान किया कि वे अपनी रूचि से स्वरोजगार करके कई गुना आगे बढ़ सकते हैं।
निर्माण समिति के संयोजक पूर्व प्रधान श्री राधेश्याम गुप्ता ने इस परिसर में सामुदायिक भवन की तरह चार वातानुकूलित सभागार एवं 38 सुसज्जित कमरे, 12 हजार वर्गफुट में ग्रीन एरिया, अन्नपूर्णा भोजनशाला, दो लिफ्ट सहित समस्त सुविधायें उपलब्ध कराई गई हैं, जिससे अब सभी वैवाहिक एवं सामाजिक कार्यकम यहां होने लगेंगे।
विशिष्ट सेवाओं के लिये सम्मान


सम्मान समारोह के दूसरे सत्र में  मंगलम सीमेंट मोडक के प्रेसीडेंट श्री सुनील कुमार सच्चान, रामगंजमंडी नगरपालिका अध्यक्ष श्री देवीलाल सैनी, कांग्रेस अध्यक्ष श्री हुकुमचंद बाफना, पार्षद श्री जगदीश गुप्ता एवं श्रीमती अंजना गुप्ता एमआरएफ, खैराबाद सरपंच श्री बाबूलाल लोधा, तुलादान टीम से जुडे़ बबलू गुप्ता, अकलेरा, राजेश गुप्ता, भोपाल, विकास करोडिया, पचौर, मूलचंद गुप्ता, झालावाड, कमलेश गुप्ता कालीपीठ वाले, दिलीप गुप्ता जुल्मी, डीडी गुप्ता ब्यावरा, पंकज भानेज व नीतेश सिंगी, खिलचीपुर, अमित गुप्ता डायमंड, इंदौर, संजय गुप्ता खारपा वाले, इंदौर सहित टीम के सभी सदस्यों को विशिष्ट सेवाओं के लिये शॉल व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।

(Visited 549 times, 1 visits today)

Check Also

अ.भा. मेड़तवाल (वैश्य) समाज का संचालन अब लोकतांत्रिक प्रन्यास करेगा

देवस्थान विभाग द्वारा आयोजित चूल्हाभेंट धारक प्रतिनिधी सभा में समिति व प्रन्यास के विलय एवं …

error: Content is protected !!