हाड़ौती प्रदेश विजयवर्गीय (वैश्य) महासभा का परिचय सम्मेलन व वरिष्ठजन सम्मान समारोह
न्यूजवेव @ कोटा
विजयवर्गीय समाज के 500 अविवाहित युवक-युवती कोटा में 26 व 27 मई को अ.भा. परिचय सम्मेलन में अपने लिए योग्य जीवनसाथी की तलाश करेंगे। परिचय सम्मेलन में देश-विदेश में जॉब या बिजनेस कर रहे शिक्षित युवा अपना परिचय देकर उपयुक्त जीवन साथी का चयन करेंगे।
विजयवर्गीय (वैश्य) महासभा के हाड़ौती प्रदेश अध्यक्ष चौथमल विजयवर्गीय ने बताया कि अखिल भारतीय विजयवर्गीय (वैश्य) महासभा हाड़ौती प्रदेश के तत्वावधान में रंगबाड़ी में स्वामी रामचरण धर्मशाला में दो दिवसीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन व वरिष्ठजन सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है।
26 मई को युवक-युवती परिचय सम्मेलन, विजयवर्गीय दर्पण (हाड़ौती परिवार निर्देशिका) एवं जीवनसाथी बुकलेट विमोचन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री शांति धारीवाल एवं विशिष्ट अतिथि कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा, आकाश कैलाश विजयवर्गीय (इंदौर) एवं कांग्रेस जिलाध्यक्ष रविंद्र त्यागी होंगे।
रविवार 27 मई को सुबह 10 बजे वरिष्ठजन सम्मान समारोह की अध्यक्षता सांसद ओम बिड़ला करेंगे। मुख्य अतिथि कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी एवं विशिष्ट अतिथि कोटा उत्तर विधायक प्रहलाद गुंजल व यूआईटी चेयरमैन रामकुमार मेहता होंगे।
प्रवक्ता मयंक विजयवर्गीय ने बताया कि 26 मई को स्वामी श्री रामचरण धर्मशाला में सुबह 9 से 1 बजे तक युवक-युवतियों का पंजीयन होगा। इसके बाद दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक विशाल मंच पर युवक-युवतियां बारी-बारी से अपना परिचय देंगे। परिचय सम्मेलन के लिए करीब 500 युवक-युवतियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। शनिवार शाम को हाड़ौती प्रदेश महिला मंडल द्वारा भव्य सांस्कृतिक संध्या होगी।
कार्यक्रम में हाड़ौती समेत देश के विभिन्न हिस्सों से समाज के 300 परिवार कोटा आ रहे है, जिनके लिए कार्यक्रम स्थल पर ठहरने व भोजन की समुचित व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम में करीब 5000 समाजबंधु भाग लेंगे।