महंगाई का तोहफा: दीपावली से पहले महंगे हुए 19 घरेलू उत्पाद
न्यूजवेव @ नईदिल्ली
केंद्र सरकार ने 26 सितंबर बुधवार रात 12 बजे से एयरकंडीशनर, फ्रीज, वाशिंग मशीन, रेडियल कार टायर सहित 10 किलोग्राम से कम वजन वाले 19 उत्पादों के आयात पर कस्टम ड्यूटी दोगुना कर दी है।
सरकारी सूत्रों के अनुसार, यह वृद्धि अचानक इसलिए की गई ताकि गैर-जरूरी चीजों के आयात को कम किया जा सके। सरकार का चालू खाते में घाटा बढ़ता जा रहा है। राजस्व विभाग ने नोटिफिकेशन जारी कर नई शुल्क बढोतरी 26 सितंबर रात 12 बजे से लागू कर दी है।
सरकार के इस चौंकाने वाले निर्णय से दीपावली सीजन से पहले ही एसी, फ्रीज, वाशिंग मशीन आदि दैनिक जीवन से जुडे़ प्रॉडक्ट के दाम बढ जाएंगे। इस पर लागू 10 प्रतिशत कस्टम ड्यूूटी को बढाकर 20 प्रतिशत कर दिया गया है।
याद दिला दें कि वित वर्ष 2017-18 में इन 19 प्रॉडक्ट में 86,000 करोड़ रूपए का आयात किया गया था। सरकार को इससे मोटी आय होगी।
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महाससिव पंकज मेहता ने कहा कि इस वर्ष दीपावली सीजन में नागरिक जिन घरेलू वस्तुओं की खरीदी करते थे, उन पर अचानक दोगुना कस्टम ड्यूटी बढा देने से पहले से मंदी से जूझ रहे मार्केट में और गिरावट आ जाएगी। सरकार पहले से मंहगाई से जूझ रहे लोगों पर कस्टम ड्यूटी का आर्थिक बोझ डालकर क्या संदेश देना चाहती है।
ये सामान हुए महंगे
ज्वैलरी आइटम, किचन व टेबल वियर, सूटकेस, प्लास्टिक आइटम, वाशिंग मशीन, एयरकंडीशनर, फ्रीज, स्पीकर्स, रेडियल कार टायर सहित 19 प्रॉडक्ट।