1 गोल्ड, 1 सिल्वर, 2 ब्रॉन्ज जीत कर नए कीर्तिमान से रचा इतिहास। 9 में से 4 ट्रॉफी जीतकर लगातार भारत तीसरे वर्ष विश्व चैम्पियन
न्यूजवेव @ नईदिल्ली/कोटा
जर्मनी के बिलफेल्ड शहर में 21 से 24 सितम्बर तक हुई जूनियर मेन्टल कैलकुलेशन वर्ल्ड चैंम्पियनशिप (Jr MCWC-2018) में लगातार तीसरे साल ट्रेंडज अबेकस की टीम ने देश के लिए 9 में से 4 पदक जीतकर विश्व रिकार्ड बनाया।
चैंपियनशिप में 9 भारतीय विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिसमे से एक ने देश के लिए गोल्ड मेडल, एक ने सिल्वर एवं 2 ने ब्रांज मेडल व ट्रॉफी जीती।
16 सदस्यी भारतीय दल के मुख्य कोच राहुल मिश्रा, तकनीकी मुख्य कोच रेखा गुप्ता, सुनील गर्ग व संदीप सिसोदिया, प्राइमरी गार्जियन उर्मिला मिश्रा, कॉर्डिनेटर ममता बिस्वास, चेतना मिश्रा व सहायक कोच राहुल अग्रवाल ने भाग लिया।़़
उन्होंने बताया कि भारतीय दल मे कोटा से राधिका माहेश्वरी ने सर्वाधिक 1527.5 अंक हासिल किए। टीम में आर्यन गुप्ता ने 1333 अंक, हार्दिक सिंह ने 995.5 अंक, कृतिका करवा (उपकप्तान – प्रबन्धन) ने 989.5 अंक, भव्या दाधीच ने 902.5 अंक, बारां से नंदिनी गर्ग (कप्तान) ने 1333.5 अंक, अभिलक्ष्य अरोड़ा ने 1580 अंक, हेतांश (उपकप्तान – तकनीकी) ने 1558.5 अंक बना कर, झालावाड़ से’ सिद्धि जैन ने 814 अंक हासिल कर देश का प्रतिनिधित्व किया।
सामान्य परिवारों के बच्चों ने देश का मान बढाया
ट्रेडज अबैकस टीम कीे कप्तान नंदिनी गर्ग व उप-कप्तान हेतांश व कृतिका करवा के नेतृत्व में भारत ने ’जूनियर 1’ यानी अधिकतम 11 वर्ष तक के आयु वर्ग में 11 साल के अभिलक्ष्य अरोड़ा ने सर्वाधिक 1580 अंक जीत कर गोल्ड व 10 वर्ष के आर्यन गुप्ता ने 1333 अंक जीत कर ब्रॉन्ज ट्रॉफी के साथ जूनियर 1 वरीयता में देश को गौरान्वित किया।
वहीं ’जूनियर 2’ यानी ’12 से 14’ वर्ष तक के आयु वर्ग ग्रुप में 13 वर्ष के हेतांश 1558.5 अंक बना कर सिल्वर ट्रॉफी व 13 वर्ष की राधिका माहेश्वरी ने 1527.5 अंक जीत कर पूरी टीम व देश के लिए ब्रोन्ज कप जीते।
भारतीय विद्यार्थियों की इस अदभुत प्रतिभा से प्रभावित होकर जर्मनी के न्यूनबर्ग शहर के एक स्कूल में इनको आमन्त्रित किया, जहां इनको सम्मानित किया जाएगा ।
14 देशों के 90 बच्चों में प्रतिस्पर्धा
विश्व चैम्पियनशिन में भारत, रूस, मोरोक्को, लेबनान, सर्बिआ, उजब्वेकिस्तान, स्विट्जरलैंड, जर्मनी, पेरू, फ्रांस, बुल्गारिया, दक्षिण अफ्रीका, अल्जीरिया, किर्गिस्तान सहित कुल 14 देशों के 90 सर्वश्रेष्ठ कैलकुलेटर ने विश्व प्रतियोगिता में स्पर्धा की। दो दिन तक 6 विश्व रिकॉर्ड धारी ट्रेनर्स ने सभी 90 कैलकुलेटर्स को विशेष वर्कशॉप में मानसिक गणित के नए व रोचक पहलू सिखाये।
इस इतिहासिक जीत के साथ टीम ट्रेंडज अबैकस तीन दिन की न्यूरनबर्ग शहर की स्कूल विजिट व उसके बाद वॉल्सबर्ग शहर में आयोजित तीन दिवसीय ओपन विश्व चौम्पियनशिप के लिये रवाना हो गयी।